झारखंड : “‘चटाक से मारकर मुंह फोड़ देंगे!’… सांसद ढुल्लू महतो का गुस्सा सातवें आसमान पर, हिलटॉप कंपनी के जीएम को सभा से भगाया
Jharkhand: "'I will break your face by hitting you with a slap!'... MP Dhullu Mahato's anger reached the seventh sky, he chased the GM of Hilltop Company out of the meeting

धनबाद/बाघमारा, 25 जून 2025। सांसद ढुल्लू महतो का गुस्सा एक बार फिर सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने बीसीसीएल के सिनिडीह गेस्ट हाउस में हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम कौशल पांडेय को जनसभा के बीच अपमानित कर मीटिंग से बाहर निकाल दिया। सांसद महतो ने तीखे शब्दों में कहा:
“उठो, भागो यहां से… वरना चटाक से मारकर मुंह फोड़ देंगे!”
यह घटना तब हुई जब रैयतों, बीसीसीएल अधिकारियों, हिलटॉप प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में बाघमारा क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर बैठक चल रही थी। मामला हिलटॉप कंपनी द्वारा रैयतों से मुआवजा और नियोजन की बिना वार्ता किए चहारदिवारी निर्माण शुरू करने से जुड़ा है।गांववालों के विरोध और तनाव बढ़ने के बाद यह बैठक बुलाई गई थी। लेकिन सांसद ढुल्लू महतो का गुस्सा उस वक्त भड़क गया जब जीएम कौशल पांडे बैठक में मौजूद थे।
पुलिस-प्रशासन को भी लगाई फटकार
सांसद ने मौके पर मौजूद एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, कतरास थाना प्रभारी अशीत कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों को फटकारते हुए कहा:
BJP सांसद ढुल्लू महतो की दबंगई, बीच बैठक में GM को धमकाया! #JharkhandNews #dhullumahto pic.twitter.com/LxZQHQwxxs
— The Followup (@The_FollowUp) June 24, 2025
“पहले इन गुंडों को यहां से भगाओ, फिर बात करो।”
पूर्व में गोलीकांड का भी लगाया आरोप
सांसद महतो ने दावा किया कि हिलटॉप कंपनी के डायरेक्टर और उनके गुर्गों ने पूर्व में भी गोली चलवाई थी, और स्थानीय ग्रामीणों में डर फैलाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील करते हुए कहा:
“अगर सच में आपकी सरकार जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए है, तो इन पूंजीपतियों और लूटेरी कंपनियों पर कार्रवाई करें।”
“कंपनियों की मनमानी पर गरजे सांसद, कहा – अब गांववालों की जमीन लूट नहीं चलेगी!”