झारखंड: इन पांच मंत्रियों को मुख्यमंत्री ने दी बड़ी जिम्मेदारी, विधानसभा सत्र के दौरान करेंगे ये काम, जानिये जिम्मेदारी और सत्र का पूरा शेड्यूल
Jharkhand: Chief Minister has given big responsibility to these five ministers, they will do this work during the assembly session, know the responsibility and the complete schedule of the session

रांची। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से शुरू हो रहा है, जो 7 अगस्त तक आयोजित होगा। पांच दिवसीय सत्र में मुख्यमंत्री के प्रभार वाले विभागों से संबंधित विधायी कार्यों और सवालों के जवाब देने के लिए पांच मंत्रियों को अधिकृत किया गया है। इस संबंध में मंत्रिमंडल, सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।
किन मंत्रियों को कौन-कौन से विभाग मिले?
1. दीपक बिरुआ –कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य को छोड़कर), मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग
2. चमरा लिंडा –महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग (अपने विभाग के अलावा)
3. रामदास सोरेन –विधि विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग,सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग
4. योगेंद्र प्रसाद –गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (आपदा प्रबंधन को छोड़कर) ऊर्जा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग
5. संदिव्य कुमार सोनू – पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
सत्र की कार्यवाही का शेड्यूल
• 1 अगस्त (शुक्रवार):राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रतियां सभा पटल पर रखी जाएंगी। फिर शोक प्रकाश के बाद कार्यवाही स्थगित होगी।
• 2 और 3 अगस्त (शनिवार-रविवार):अवकाश रहेगा।
• 4 अगस्त (सोमवार):प्रश्नकाल के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
• 5 अगस्त (मंगलवार):अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद और मतदान।
• 6 अगस्त (बुधवार):राजकीय विधेयकों और अन्य शासकीय कार्यों की कार्यवाही।
• 7 अगस्त (गुरुवार):अंतिम कार्य दिवस, जिसमें गैर सरकारी संकल्पों पर भी संबंधित मंत्रियों द्वारा जवाब दिए जाएंगे।