झारखंड: पिता-पुत्री की गयी जान, शादी में एक ही बाइक पर जा रहा था पूरा परिवार, दो की मौत, पत्नी-भाई सहित 3 की हालत गंभीर
Jharkhand: Father and daughter died, the whole family was going to a wedding on the same bike, two died, 3 including wife and brother are in critical condition

पलामू। एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्री की जान चली गयी। घटना जिले के जपला-छतरपुर मुख्य सड़क स्थित चउवा चट्टान गांव के समीप की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्री की जान चली गयी। मृतक की पहचान हुसैनाबाद नहर मोड़ निवासी 45 वर्षीय विनोद साव और 7 वर्षीय चांदनी कुमारी के रूप में हुई है।
इस घटना में तीन लोग घायल है। बताया जा रहा है कि पांच लोग एक ही बाइक पर सवार थे। जिन घायलों का इलाज चल रहा है, उसमें पत्नी लक्ष्मीनिया देवी और बेटा कार्तिक कुमार का इलाज मेदिनीनगर में किया जा रहा है, जबकि प्रियंका की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने कार जेएच 1 ईआर 1064 को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार विनोद बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा था। विनोद अपनी पत्नी और तीन बच्चों को बाइक से लेकर छतरपुर के खेंधरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
विनोद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी चांदनी कुमारी की इलाज के दौरान एमआरएमसीएच में जान चली गयी। घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतक व घायलों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया था. ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने की वजह लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बाद में एम्बुलेंस से सभी घायलों को एमआरएमसीएच मेदिनीनगर भेजा गया।