JLKM नेता घायल: धनबाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, कई गाड़ियां तोड़ी गयी, इलाका बना पुलिस छावनी…
JLKM leader injured: Violent clash between two groups in Dhanbad, several vehicles damaged, area turned into a police camp...

धनबाद। देर रात दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प ने इलाके में तनाव फैला दिया। झड़प के दौरान दोनों ओर से जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई, जिसमें कोयला लोड वाहनों के शीशे तक चकनाचूर हो गए। घटना में झरिया के JLKM (जनता लोक कल्याण मोर्चा) प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक महतो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जबकि दूसरे पक्ष के भी कई लोग चोटिल बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।बताया जा रहा है कि JLKM के झरिया प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक महतो और पूर्व पार्षद सह कारोबारी शिव कुमार यादव के समर्थकों के बीच यह टकराव कोयला ट्रांसपोर्टिंग को लेकर हुआ।
दोनों गुटों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए और सड़क पर भारी हंगामा मच गया। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, तब जाकर भीड़ को काबू में किया गया।
झड़प में JLKM नेता कार्तिक महतो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनका हाथ टूट गया है और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अन्य कई लोग भी चोटिल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
घटना के बाद JLKM के प्रदेश नेता शक्तिनाथ महतो ने पुलिस पर आरोप लगाया कि प्रशासन निष्क्रिय है और राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहा, “शिव कुमार यादव के गुंडों ने हमारे प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक महतो पर जानलेवा हमला किया है। जनता की आवाज उठाने के कारण उन पर हमला किया गया है।
अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो JLKM सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।”दूसरी ओर, शिव कुमार यादव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “JLKM नेता लगातार कोयला ट्रांसपोर्टिंग में बाधा डालते रहे हैं। वे हर वाहन से पैसे की मांग करते हैं और इंकार करने पर ड्राइवरों से बदसलूकी करते हैं। बीती रात भी कार्तिक महतो और उनके समर्थकों ने हाइवा वाहनों पर हमला किया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए।”
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली हैं। ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि किसी तरह की और अप्रिय घटना न हो।








