झारखंड VIDEO: सुन लीजिये बड़ा बाबू! विधायक जयराम महतो ने फिर दिखाये तेवर, स्कार्पियों की छत पर चढ़कर दे दी चेतावनी… बोले..

हजारीबाग: “सुन लीजिए! बड़ा बाबू अगर आप बीच में आयेंगे तो सिर्फ शांति व्यवस्था के लिए आयेंगे, अगर डराने धमकाने के लिए आयेंगे तो अच्छा नहीं होगा, आप किसी का पक्ष लेने के लिए नहीं आएंगे, जो उचित होगा उसका क्रियान्वयन करेंगे”…जयराम महतो फिर से पुराने अंदाज में दिखे। रविवार देर शाम वे हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड के जोरदाग गांव पहुंचे, जहां कोयला उत्पादन कर रही कंपनी और स्थानीय ग्रामीणों के बीच चल रहे विवाद को लेकर आयोजित जनसभा को उन्होंने संबोधित किया।
यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇
बड़ा बाबू को सख्त हिदायत है कि ग्रामीणों को डराने धमकाने की कोशिश ना करें
मामला ग्रामीण और कंपनी का है pic.twitter.com/HlB67VLyzo— Tiger jairam mahto (@JairamTiger) June 23, 2025
“डराने आएंगे तो अच्छा नहीं होगा…”
अपने भाषण में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी:
“सुन लीजिए! बड़ा बाबू, अगर आप बीच में आएंगे तो सिर्फ शांति व्यवस्था के लिए आएंगे। डराने-धमकाने के लिए आएंगे तो अच्छा नहीं होगा। आप किसी का पक्ष लेने नहीं, बल्कि जो उचित है उसका क्रियान्वयन करने आएंगे।”
जयराम महतो का यह तीखा संदेश साफ करता है कि वे जनता के अधिकारों से समझौता करने के मूड में नहीं हैं।
विद्यालय तोड़े जाने की साजिश पर कड़ी प्रतिक्रिया
जयराम महतो ने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए स्कूल को ध्वस्त करना सरासर गलत है। उन्होंने बताया कि यही कारण है कि वे डुमरी से चलकर स्वयं यहां आए हैं ताकि बच्चों की शिक्षा और गांव के हितों की रक्षा की जा सके।उन्होंने मंच से यह भी कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को वे राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलवाने की कोशिश करेंगे, ताकि इस अन्याय के खिलाफ उनकी आवाज़ शीर्ष स्तर तक पहुंचे।
पुलिस को दी सलाह – “मामले में न पड़ें”
विधायक ने मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन को भी स्पष्ट निर्देश दिए कि यह विवाद कंपनी और ग्रामीणों के बीच का है, और प्रशासन को सिर्फ शांति व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए, किसी के पक्ष में खड़े होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बड़ा बाबू आप भी अगर सरकारी नौकरी में आये हैं, तो वो इसी शिक्षा की बदौलत आये हैं। नहीं तो इसी कंपनी में आप भी मजदूरी करते नजर आते। इसलिए शिक्षा के साथ किसी भी तरह का कोई खिलवाड़ नहीं बर्दाश्त किया जायेगा।