IPS Transfer : SP सहित कई IPS अफसरों का हुआ तबादला, देखिये लिस्ट, किसी आईपीएस को कहां मिली जिम्मेदारी
IPS Transfer: Many IPS officers including SP were transferred, see the list, where which IPS got the responsibility

IPS Transfer । राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में IPS अफसरों के तबादले किये हैं। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश (Bihar IPS Transfer) जारी कर दिया है। मुहर्रम में हुए बवाल के बाद कटिहार एसपी वैभव शर्मा को हटा दिया गया है। उन्हें सीआईडी के अनुसंधान नियंत्रण कक्ष के एसपी की नई जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सारण के ग्रामीण एसपी रहे शिखर चौधरी को कटिहार का नया एसपी बनाया गया है।
जारी आदेश में बीसैप-आठ, बेगूसराय की समादेष्टा नवजोत सिमी को बीसैप-19 बेगूसराय, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी मनोज कुमार को बीसैप-आठ बेगूसराय और सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमरांव के समादेष्टा महेंद्र कुमार बसंत्री को गृह रक्षा वाहिनी, पटना का समादेष्टा बनाया गया है।
उसीतरह से मोतिहारी के पकड़ीदयाल में तैनात मो. मोहिब्बुलाह अंसारी को पटना नगर का एसडीपीओ-एक, जबकि मोतिहारी के सदर एसडीपीओ रहे शिवम धाकड़ को दानापुर का नया एसडीपीओ-एक बनाया गया है।
आधुनिकीकरण के सहायक पुलिस महानिरीक्षक शैशव यादव को सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, डुमरांव का समादेष्टा सह प्राचार्य बनाया गया है। वहीं, पटना के विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा एसपी संजय कुमार को सारण के ग्रामीण एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। पटना के दो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) भी बदल गए हैं।