पारा शिक्षक आंदोलन: सहायक अध्यापक फिर से आंदोलन के मूड में, 6 जुलाई को राजधानी में होगा आंदोलन का शंखनाद, 29 जून को …
Para Teachers Movement: Assistant teachers are again in the mood of agitation, agitation will be started in the capital on 6th July, on 29th June...

रांची। झारखंड में पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक) एक बार फिर आंदोलन के मूड में हैं। वजह है सरकार द्वारा पूर्व समझौते के वादों को लागू न किया जाना। मानदेय वृद्धि, ईपीएफ, संविदा पर नियुक्ति और स्वास्थ्य बीमा जैसी घोषणाओं को जमीन पर उतरते न देख पारा शिक्षक नाराज हैं। सहायक अध्यापकों के आंदोलन की रणनीति तैयार है, बस उसे मूर्तरूप देने के लिए तारीख का इंतजार चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक 29 जून को सभी जिलों में जिला कमिटी की बैठक होगी, जबकि 6 जुलाई को रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य कमिटी की अहम बैठक बुलाई गई है। इसमें चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।
समझौते का उल्लंघन, शिक्षकों में आक्रोश
संघ का आरोप है कि राज्य सरकार ने समान कार्य के लिए समान वेतन और नियमित वेतनमान देने का वादा किया था, मगर अब तक उस पर कोई अमल नहीं हुआ है। इससे भी बड़ी नाराजगी इस बात को लेकर है कि हाल ही में 1700 पारा शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया, जिन पर इंटर की फर्जी डिग्री देने का आरोप था।
इस फैसले ने पूरे प्रदेश के पारा शिक्षकों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन और खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने भी इस बर्खास्तगी पर सवाल उठाए थे।
आंदोलन की तैयारी, मोरहाबादी में जुटेंगे शिक्षक
23 जून को हुई राज्य कमिटी बैठक में आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा हुई।
29 जून को सभी जिलों में जिला स्तरीय बैठकें होंगी, जिनमें मांग पत्र और आंदोलन के प्रारूप पर चर्चा होगी।
इसके बाद, 6 जुलाई को मोरहाबादी मैदान, रांची में राज्य स्तरीय प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई है। यहीं पर अंतिम आंदोलनिक निर्णय लिया जाएगा।