ASI गर्लफ्रेंड का मर्डर: CRPF जवान ने अपनी ASI प्रेमिका कर दी हत्या, फिर गर्लफ्रेंड की पोस्टिंग वाले थाने में पहुंचकर कर कहा, “मैंने अरुणा को मार दिया”
Murder of ASI girlfriend: CRPF jawan killed his ASI girlfriend, then went to the police station where his girlfriend was posted and said, "I killed Aruna"

CRPF Constable and ASI News: सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल ने लिव-इन पार्टनर महिला ASI की हत्या कर दी। घटना के बाद जवान खुद थाना पहुंचा और आत्मसर्पण कर दिया। ये वहीं थाना था, जहां उसकी उसकी ASI प्रेमिका तैनात थी। इसी के बाद इस चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ। आरोपी ने ही पुलिस को बताया कि उसने इसी थाने में तैनात ASI की हत्या कर दी है। ये पूरा मामले गुजरात के कच्छ जिले के अंजार पुलिस स्टेशन की है।
जहां ASI अरुणाबेन नटूभाई जादव (उम्र 25) की हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि हत्या सीआरपीएफ जवान ने गला घोंटकर की। अरुणा जादव मूल रूप से सुरेंद्रनगर के देरवाड़ा की रहने वाली थीं और अंजार के गंगोत्री सोसाइटी-2 में रहती थीं। किसी बात को लेकर अरुणा और उनके पुरुष मित्र दिलीप डांगचिया के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद दिलीप ने अपना आपा खो दिया और अरुणा की गला घोंटकर हत्या कर दी।
अंजार पुलिस थाने के पीआई एआर गोहिल ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि अरुणाबेन और दिलीप लंबे समय से रिलेशन में थे और जल्द ही शादी करने वाले थे। दोनों साथ ही रहते थे। वारदात के दौरान आरोपी मणिपुर से छुट्टी लेकर कच्छ आया हुआ था।इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड के साथ विवाद हो गया। पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही है।