National Technology Day: दुनियाभर में भारत को आज के दिन मिली थी नई पहचान, जानकर आपका सीना भी हो जाएगा चौड़ा

National Technology Day 2025: 11 मई का दिन देश में National Technology Day के तौर पर मनाया जाता है। भारत और देश में तेजी से उभरती टेक्नोलॉजी के लिए यह दिन काफी बेहद खास है। इस दिन को देश के वैज्ञानिक और उनके सफल परीक्षणों की उपलब्धियों के तौर पर मनाया जाता है। अगर आपको नहीं मालूम कि आखिर इस दिन को क्यों मनाया जाता है तो बता दें कि भारत के इतिहास के एक बेहद सफल दिन की याद पर National Technology Day को मनाया जाता है।

Apple Watch Ultra 3 is launching later this year and here is everything we know about it

National Technology Day 2025 को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने भी पोस्ट किया है। आपको बता दें कि आज के दिन यानी 11 मई 1998 को भारत ने राजस्थान के पोखरण में सफल परमाणु परक्षीण किया था। यह बड़ी उपलब्धी संभव हो पाई थी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के द्रढ़ निश्चय के बदौलत। भारत की इस बड़ी उपलब्धी और सफल परमाणु परीक्षण को याद रखने के लिए आज के दिन को नेशनल टेक्नोलॉजी डे के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया।

National Technology Day को मनाने के पीछे का एक बड़ा उद्देश्य टेक्नोलॉजी के सेक्टर में भारत की उपलब्धियों को सम्मानित करना है। इसके साथ ही लोगों को साइंस और टेक्नोलॉजी के प्रति लोगों को जागरूक करना भी है। आज के दिन के लिए मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट बोर्ड (TDB) हर साल एक नई थीम चुनता है। थीम का प्रकार ऐसा होता है जो कि हमारे देश की प्राथमिकता और उद्देश्यों को दर्शाता है। National Technology Day 2025 के लिए थीम YANTRA – Yugantar for Advancing New Technology, Research & Acceleration है।

भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने वर्ल्ड कप में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया छठा मेडल

National Technology Day के लिए स्कूल, कॉलेज और अलग-अलग जगहों पर तरह-तरह के कार्यक्रम और सेमिनार का आयोजन किया जाता है। इन कार्यक्रमों की जरिए स्कूल कॉलेज के छात्रों और युवाओं को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हुई प्रगति और भविष्य के प्रजोक्ट को लेकर जानकारी दी जाती है।

Related Articles