थानेदार सहित तीन सस्पेंड; रेप मामले में लापरवाही पड़ी भारी, SSP ने तीन पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई, दे दी ये बड़ी चेतावनी

Three suspended including SHO; Negligence in rape case proved costly, SSP took action against three policemen, gave this big warning

ASI AND Policeman suspend : रेप मामले में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियोंकी छुट्टी हो गयी है। SSP ने थानेदार सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र का है। जहां 11 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना हुई थी।

 

इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी सुशील कुमार ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। मामले में तुर्की थाने के थानेदार प्रमोद कुमार, ओडी ऑफिसर मंजर अहमद खान और गश्ती पदाधिकारी जमादार सलीमुद्दीन फरीदी को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि रेप जैसे गंभीर अपराध में किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी मुकेश राय पुलिस की पकड़ से दूर है। लगातार छापेमारी की जा रही है और उसके तीन करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में लिया गया है, इनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। कोर्ट में आवेदन देने के बाद पास्को स्पेशल जज ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया है।

 

आरोपी ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर घर से लगभग दो किलोमीटर दूर एक अर्धनिर्मित मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने खुद पुलिस को घटनास्थल की जानकारी दी, जिसके बाद एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने मौके से कई अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं।

 

जानकारी के मुताबिक जब पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गांव पहुंची, तो आक्रोशित ग्रामीणों से झड़प हो गई। मामला इतना गरमा गया कि धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। उन्होंने 48 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।

Related Articles