झारखंड में नौकरी नहीं आसान : अब JSSC में भी होगी दो परीक्षाएं, पीटी और मेंस पास करने के बाद मिलेगी नौकरी, प्रस्ताव हो रहा तैयार
Getting a job in Jharkhand is not easy: Now there will be two exams in JSSC too, you will get a job after passing PT and Mains, proposal is being prepared

JSSC News : झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) से जुड़ी एक बड़ी अपडेट है। जेएसएससी की तरफ से होने वाली भर्तियों के लिए अब एक बार फिर दो परीक्षाओं का आयोजन होगा। कार्मिक विभाग इसकी तैयारी में लगा हुआ है। विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पहले प्रारंभिक परीक्षा और फिर मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा। इन दोनों परीक्षाओं के माध्यम से सफल अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी।
झारखंड में कर्मचारियों के चयन को लेकर परीक्षा संचालन नियमावली में एक बार फिर बदलाव की तैयारी की जा रही है। इस बदलाव के लिए कार्मिक विभाग को कैबिनेट की अनुमति लेनी होगी।ज्ञात हो कि पिछली बार बदलाव के लिए भी कैबिनेट की अनुमति ली गई थी। राज्य सरकार के इस निर्णय से परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों को तैयारियों के लिए अधिक मौका मिलेगा।
सरकार भी इस अंतराल में अपने स्तर से गड़बड़ियों पर नियंत्रण कर सकेगी।
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व में राज्य सरकार ने परीक्षा संचालन नियमावली-2015 में संशोधन करते हुए एक ही बार में परीक्षा संचालन का निर्णय लिया था। नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के मकसद से यह निर्णय लिया गया था। हाल की कुछ बहालियों में एक ही बार परीक्षा ली गई है।
इसमें बदलाव के लिए एक बार फिर कार्मिक विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है और यह प्रस्ताव अगली कैबिनेट की बैठक में विचार के लिए रखा जाएगा। ज्ञात हो कि हाल के दिनों में आयोजित परीक्षा को लेकर प्रश्नपत्र लीक होने जैसे आरोप लगे हैं जिसके बाद से राज्य सरकार परीक्षा पैटर्न में बदलाव की तैयारी कर रही थी। विभाग की ओर से तैयार प्रस्ताव के अनुसार पहले प्रारंभिक परीक्षा और फिर मुख्य परीक्षा (मेंस) का आयोजन होगा। इन दोनों परीक्षाओं के माध्यम से सफल अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी।