झारखंड- झामुमो के फेसबुक पेज पर डाली अश्लील फोटो, थाने में लिखित शिकायत के बाद FIR हुई दर्ज..

Jharkhand: Obscene photos were posted on JMM's Facebook page, and an FIR was filed after a written complaint was lodged at the police station.

चाईबासा। झामुमो के चाईबासा जिला सचिव ने पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनील सिरका पर गंभीर आरोप लगाये हैं। आधिकारिक फेसबुक पेज पर अश्लील तस्वीरें अपलोड करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज भी कराई है। मामले को पार्टी की छवि धूमिल करने की साजिश बताया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

पार्टी से निष्कासित पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह ग्रामीण संवेदक संघ के अध्यक्ष सुनील सिरका के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। घटना को पार्टी की छवि धूमिल करने और जनता को भ्रमित करने की पूर्व नियोजित साजिश बताया जा रहा है।झामुमो के जिला सचिव राहुल आदित्य ने इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर की रात आधिकारिक फेसबुक पेज पर सुनील सिरका ने अपने व्यक्तिगत अकाउंट का उपयोग करते हुए चार नग्न महिलाओं की आपत्तिजनक व अश्लील तस्वीरें अपलोड कीं।

 

2019 में ही हो चुका था निष्कासन

इस पेज से हजारों पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आम नागरिक जुड़े हुए हैं। ऐसे में इस प्रकार की पोस्ट पार्टी की छवि और गरिमा को बुरी तरह धूमिल करने वाली है।शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि सुनील सिरका को वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर छह वर्ष के लिए संगठन से निष्कासित किया गया था।

 

इसके बावजूद उन्होंने झामुमो के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग करते हुए अश्लील पोस्ट की, जिसका उद्देश्य पार्टी के प्रति अपमानजनक माहौल तैयार करना और जनता में गलत संदेश फैलाना प्रतीत होता है।राहुल आदित्य ने आरोप लगाया कि यह कदम संगठन की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने, पार्टी कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने और राजनीतिक माहौल बिगाड़ने की सुनियोजित कोशिश है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के समय में इस तरह की हरकतें पार्टी की साख और जनविश्वास को नुकसान पहुंचाती हैं, इसलिए कड़ी कानूनी कार्रवाई जरूरी है।

 

पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच जारी

इस मामले की पुष्टि करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) बहामन टुटी ने जानकारी दी कि शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया—“मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”प्रारंभिक जांच में पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या फेसबुक पेज का पासवर्ड या ऐडमिन एक्सेस पहले से सिरका के पास था, या फिर किसी साइबर माध्यम से पेज में प्रवेश किया गया। पुलिस सोशल मीडिया फुटेज, स्क्रीनशॉट्स और डिजिटल ट्रेसिंग की मदद से साक्ष्य जुटा रही है।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles