पारा टीचर की पिटाई : शिक्षक ने छात्रा से की गंदी हरकत, गुस्साये ग्रामीणों ने जमकर धुना, 5 घंटे बंधक बनाने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया
Para teacher beaten: Teacher misbehaves with student, angry villagers thrash him, police take him into custody after holding him hostage for 5 hours

Jharkhand Teacher News : छात्रा से गंदी हरकत करने वाले पारा शिक्षक की जबरदस्त धुनाई हुई है। घटना के एक VIDEO भी सामने आया है। पूरा मामला जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमजोरा का है। आरोप है कि स्कूल के प्रभारी शिक्षक उदय किशोर सिंह पर कक्षा सात की छात्रा से छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है।
यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇
जामताड़ा: नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमजोरा के प्रभारी शिक्षक को ग्रामीणों ने छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में पहले जमकर पिटाई की है। #jamtada #JharkhandNews pic.twitter.com/CLXMgOmPta
— Nishant Bharti (@bhartinishant23) October 30, 2025
आरोपों से आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षक की जमकर पिटाई की और करीब पांच घंटे तक बंधक बनाकर रखा। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, यह कोई पहली घटना नहीं है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ पहले भी इसी तरह की शिकायतें सामने आई थीं, जिन पर दो बार चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया गया था।
लेकिन जब उसने फिर से छात्रा के साथ अश्लील हरकत की और वॉट्सऐप पर आपत्तिजनक चैटिंग शुरू की, तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।सूत्रों के मुताबिक, आरोपी शिक्षक ने कक्षा सात की एक छात्रा को पिछले कुछ दिनों से मोबाइल पर अनुचित संदेश भेजे थे। छात्रा डर के कारण दो महीने से स्कूल नहीं आ रही थी।
जब उसकी अनुपस्थिति का कारण ग्रामीणों को पता चला, तो उन्होंने तुरंत बैठक कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया। गुरुवार सुबह जब शिक्षक स्कूल पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और स्कूल परिसर में ही उनकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।घटना के दौरान ग्रामीणों ने शिक्षक को एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी।
लगभग दो घंटे तक शिक्षक को बंधक बनाकर रखा गया। सूचना मिलने पर नारायणपुर थाना प्रभारी मुराद हसन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा ने लिखित शिकायत दी है, जिसमें उसने शिक्षक पर वॉट्सऐप चैट के जरिए अश्लील बातें करने और उसे स्कूल में अनुचित तरीके से छूने का आरोप लगाया है। छात्रा ने पुलिस को वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट भी सौंपे हैं।
पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मुराद हसन ने कहा, “हमें आवेदन प्राप्त हो गया है। प्रारंभिक जांच में आरोप गंभीर प्रतीत हो रहे हैं। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।”
इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे भविष्य में बच्चों को स्कूल भेजने से हिचकिचाएँगे।









