पारा टीचर की बिटिया ने किया कमाल, इंटर में 466 नंबर लाकर बनी डिस्ट्रिक्ट टॉपर, स्टेट में भी तीसरा स्थान

Para teacher's daughter did wonders, became district topper by scoring 466 marks in Inter, also got third position in the state

Para Teacher Daughter : प्रतिभा कभी भी परिस्थिति की मोहताज नहीं होती, वो कामयाबी के लिए कोई ना कोई रास्ता जरूर निकाल लेती है। ऐसी ही एक बिटिया है ऋतम्भरा उपाध्याय। पारा शिक्षक की बेटी ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में चमत्कार किया है। झारखंड इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा 2025 का परिणाम गुरुवार को घोषित हुआ, जिसमें गिरिडीह जिले के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली छात्रा कुमारी ऋतम्भरा ने कमाल कर दिखाया।

 

पारा टीचर की बेटी है कुमारी ऋतम्भरा

कुमारी ऋतम्भरा प्लस टू उच्च विद्यालय कुम्हरलालो की इस मेधावी छात्रा ने 466 अंक प्राप्त कर न केवल जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया, बल्कि राज्यभर में तीसरा स्थान भी प्राप्त किया है। ऋतम्भरा, पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत अंतर्गत आने वाले गांव की निवासी हैं। वे पारा शिक्षक अभय कुमार उपाध्याय की बेटी हैं और एक साधारण परिवार से आती हैं।

 

बताया जा रहा है कि उनकी दो बहनें और एक छोटा भाई भी हैं। सीमित संसाधनों और ग्रामीण परिवेश के बावजूद उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि अगर मेहनत, लगन और संकल्प हो, तो कोई भी बाधा सफलता के मार्ग में रोड़ा नहीं बन सकती।

 

ऋतम्भरा की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गिरिडीह जिले को गौरवान्वित किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सोशल मीडिया और स्थानीय समुदाय में उनकी सराहना शुरू हो गई। स्कूल के शिक्षक, गांव के लोग, रिश्तेदार और मित्र – सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। उनके घर में जश्न का माहौल है।

 

ऋतम्भरा चाहती है आईएएस बनना 

अपनी सफलता के बाद ऋतम्भरा ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य सिविल सेवा परीक्षा पास कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित होना है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल को दिया है, जिनके मार्गदर्शन और समर्थन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।

 

ऋतम्भरा की यह कहानी उन सैकड़ों छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी शिक्षा जारी रखे हुए हैं। उनकी मेहनत, अनुशासन और सपना देखने की शक्ति यह दर्शाती है कि सपनों की ऊंचाई गांवों से भी शुरू हो सकती है।

Related Articles