खेसारी के “एक बीवी” बयान पर भड़के पवन सिंह: बोले—500 लड़कियों की ज़िंदगी बर्बाद करने की कहानी खोल दूँ? स्टर्डम देने के नाम पर क्या…
Pawan Singh was furious at Khesari's "one wife" statement: "Should I reveal the story of ruining the lives of 500 girls? What in the name of stardom..."

Pawan Singh News : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दो बड़ी हस्तियाँ आमने-सामने हैं। छपरा से आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव और बीजेपी उम्मीदवार पवन सिंह के बीच शुरू हुई बयानबाज़ी अब निजी हमलों तक पहुँच गई है। खेसारी के निजी तंज का पवन सिंह ने भी करारा जवाब दिया है, जिसके बाद राजनीतिक माहौल और भी गर्म हो गया है।
VIDEO | Bihar Elections 2025: Actor-Singer-turned politician Pawan Singh (@PawanSingh909) on actor-singer and RJD candidate from Chapra Khesari Lal Yadav’s remarks against him, says, “I know his reality… should I say he has ruined 500 lives in the name of making them star? I… pic.twitter.com/HCeuDuA7xr
— Press Trust of India (@PTI_News) November 4, 2025
राजनीति में भोजपुरी सितारों की एंट्री और फिर उनके बीच शुरू हुई जुबानी जंग ने चुनाव को पूरी तरह मनोरंजन और विवादों से भर दिया है। भाजपा से पावर स्टार पवन सिंह और आरजेडी से छपरा सीट पर चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव अब एक दूसरे के खिलाफ खुलकर मोर्चा संभाले हुए हैं।चुनावी रैली के दौरान खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह पर निजी जिंदगी को लेकर टिप्पणी कर दी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। खेसारी ने कहा—
“पवन भैया कहते हैं कि खेसारी एक पानी पर नहीं रहता। सही कहते हैं भैया, मैं एक पानी पर नहीं रहता, लेकिन एक बीवी पर रहता हूँ। मेरे एक पानी पर रहने या न रहने से आपको क्या फर्क पड़ता है? मैं व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता, लेकिन कम से कम मैं एक पत्नी के साथ तो रहता हूँ।”
खेसारी ने यह भी कहा कि उन्होंने हमेशा पवन सिंह को अपने आदर्श के रूप में देखा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई उनका “कर्मदाता” या “भगवान” हो जाता है।
खेसारी के इस बयान से उनके समर्थकों में जोश तो दिखा, लेकिन यह टिप्पणी सीधे-सीधे पवन सिंह की निजी जिंदगी पर प्रहार मानी गई। मामला जब मीडिया तक पहुँचा और पवन सिंह से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने भी बिना नाम लिए तीखा पलटवार किया।
पवन सिंह ने जवाब देते हुए कहा—
“खेसारी की टिप्पणी अच्छी नहीं लगी। मुझे पता है किसके पास और किसके अंदर क्या सच्चाई है। अगर हम बोलना शुरू कर दें कि स्टार बनाने के नाम पर 500 जिंदगियाँ खराब की गई हैं, तब क्या होगा? अभी ज्यादा नहीं बोलेंगे, समय आने पर सब बताएँगे।”
पवन के इस बयान को साफ तौर पर खेसारी के खिलाफ चेतावनी माना जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी की निजी जिंदगी पर टिप्पणी करने में विश्वास नहीं रखते, पर यदि उनकी व्यक्तिगत सीमाएँ तोड़ी जाएँगी तो वे भी चुप नहीं बैठेंगे।
विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब पवन सिंह, गोपालगंज और छपरा में एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने पहुँचे थे। उस दौरान उन्होंने कहा था—“क्या अंड-बंड बोल रहे हैं? पहले तय करो कि स्टार किसने बनाया। कभी कहते हैं निरहुआ ने बनाया, कभी कहते हैं पवन भैया ने बनाया। कम से कम एक पानी पर रहो।”
इसी टिप्पणी पर खेसारी ने पलटवार करते हुए पवन की शादीशुदा जिंदगी का मुद्दा छेड़ दिया और कहा था कि “ज्योति सिंह के साथ गलत हुआ है, पवन को उन्हें माफ कर देना चाहिए” और उन्होंने “चाचा बनने” की इच्छा भी जता दी थी।









