शौचालय के दरवाजे पर प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री की फोटो, वायरल फोटो पर हो गयी थाना प्रभारी की छुट्टी

The photo of the Prime Minister and the Chief Minister on the toilet door led to the dismissal of the station in-charge.

Police News : थाना में जुगाड़ का काम करना थाना प्रभारी को महंगा पड़ गया। वायरल वीडियो के बाद अब थाना प्रभारी की छुट्टी हो गयी है। मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है, जहां सीपत थाना एक बार फिर विवादों में है। दिवाली से ठीक एक दिन पहले यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पोस्टर को थाने परिसर के सार्वजनिक शौचालय के दरवाजे पर लगाया गया।

 

यह मामला जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं तक पहुंचा, बवाल मच गया। विरोध और हंगामे के बीच थाना प्रभारी गोपाल सतपथी का तबादला कर दिया गया है।सुशासन पखवाड़ा के तहत लगाए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पोस्टर को थाने परिसर के शौचालय के टूटे दरवाजे की जगह अस्थायी रूप से लगाया गया था। लेकिन जब यह बात भाजपा कार्यकर्ताओं के संज्ञान में आई, तो उन्होंने इसे “प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का अपमान” बताया और जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

 

भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, सीपत मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष अभिलेष यादव, वरिष्ठ नेता मन्नू ठाकुर, मदनलाल पाटनवार, बसंत साहू और भाजयुमो अध्यक्ष तुषार चंद्राकर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंचे। थाने में पूछताछ के दौरान जब पुलिस की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जोरदार नारेबाजी की।

 

प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने थाना प्रभारी गोपाल सतपथी पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि सतपथी के संरक्षण में क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। इतना ही नहीं, कार्यकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि थाना परिसर के बंद कमरों में बाहरी लोगों को बुलाकर शराबखोरी की जाती है।

 

स्थिति बिगड़ते देख डीएसपी निमितेश सिंह मौके पर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की। कार्यकर्ताओं ने मांग रखी कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टर को शौचालय में दरवाजे की तरह लगाने वाले जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की जाए और सख्त कार्रवाई की जाए।

विवाद के तुरंत बाद पुलिस विभाग ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया। थाना प्रभारी गोपाल सतपथी को साइबर सेल में ट्रांसफर कर दिया गया है, जबकि साइबर सेल प्रभारी राजेश मिश्रा को सीपत थाने की कमान सौंपी गई है। इसके साथ ही जिले के चार अन्य थाना प्रभारियों और सात उप निरीक्षकों के तबादले भी किए गए हैं।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles