PM मोदी ने मोटापे का किया जिक्र: स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में प्रधानमंत्री ने मोटापे को लेकर किया सावधान, जानिये क्या बोले, किन चीजों से दूर रहने की दी सलाह…
PM Modi mentioned obesity: In his Independence Day address, the Prime Minister warned about obesity, know what he said, what things he advised to stay away from...

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के दिन लाल किले पर झंडा फहराया। मोदी के लिए ये लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराने का मौका था। 79वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश भर में जश्न का माहौल है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इस दौरान मोटापे को लेकटर भी ज़िक्र किया। देश दुनिया के लोगों में मोटापा इस समय सबसे तेजी से बढ़ रहा है।
पीएम मोदी इस स्थिति की गंभीरता को अच्छी तरह समझते हैं। भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि मोटापा देश के लिए एक संकट है। उन्होंने मोटापा कंट्रोल करने के लिए लोगों से अपनी डाइट बेहतर करने और खाने में तेल का इस्तेमाल कम करने की सलाह दी है। WHO के एक सर्वे के मुताबिक़, 2022 में दुनिया में हर 8 में से 1 व्यक्ति मोटापे की चपेट में था। 1990 के बाद से वयस्कों में मोटापे की दर दोगुनी से अधिक बढ़ी है।
लाल किला से भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में बढ़ता मोटापा हमारे लिए बहुत बड़ा संकट है। हमारे देश में ही हर तीसरा व्यक्ति अब मोटापे की गिरफ्त में है।मोटापा बढ़ना सेहत के लिहाज़ से सही नहीं है। वजन बढने से हमारा शरीर दिल से जुड़ी बीमारियों से लेकर हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हड्डियों की समस्या और थाइरॉइड जैसी कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आने लगता है। इसलिए अच्छी सेहत के लिए लोगों को अपने बढ़ते वजन पर लगाम लगाने की ज़रूरत है।
खाने में तेल का इस्तेमाल करें कम:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भाषण के दौरान कहा कि मोटाप कम करने के लिए ज़रूरी है कि लोग अपने खाने में तेल का इस्तेमाल 10 फीसदी कम करें और इसके खिलाफ लड़ाई जारी रखें। बता दें, तेल में कैलोरी और फैट होता है जो वजन बढ़ने के लिए ज़िम्मदार होता है।
ज़्यादा तेल का सेवन करना है नुकसानदायक:
ज़्यादातर पैकेज्ड फूड्स में अनहेल्दी फैट और तेल की मात्रा ज़्यादा होती है, जिससे वज़न तेजी से बढ़ सकता है। अत्यधिक तेल का सेवन हृदय रोग, उच्च कोलेस्ट्रॉल और टाइप 2 मधुमेह के उच्च जोखिम से भी जुड़ा है।