झारखंड: नौकरी के नाम पर चल रहा था ठगी का गैंग, छापेमारी के बाद पुलिस को मिली चौकाने वाली जानकारी…
Jharkhand: A gang was operating in the name of jobs, police got shocking information after the raid...

जमशेदपुर। झारखंड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में अब जांच शुरू कर दी है। मामला झारखंड के जमशेदपुर का है, जहां सैकड़ों युवक-युवतियों से ठगी करने की शिकायत आयी है। आरोप है कि झारखंड, बिहार और यूपी के युवा भी इस गिरोह का शिकार बने हैं।
पूरा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ठगी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस मामले के खुलासे के बाद जमशेदपुर शहर में हंगामा मच गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की थी।
इस दौरान पुलिस ने एक घर से डेढ़ सौ से ज्यादा युवक-युवतियों को रेस्क्यू किया और सभी को थाने ले आई। पूछताछ के बाद घाटशिला क्षेत्र में भी कई युवकों को ठगों के चंगुल से छुड़ाया गया है। लोगों ने बताया कि किसी से 5000, किसी से 10,000 तो किसी से 20,000 रुपये लिए गए।
सभी को टाटा के अलावा शहर की अन्य कंपनियों में नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया गया था। साथ ही यह भी कहा गया था कि तब तक उन्हें मार्केटिंग कंपनी में काम करना होगा। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कंपनी ने सभी युवक-युवतियों को एक ही जगह पर रखा था। जहां से किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया जा रहा था।