झारखंड: स्कूली छात्रा से हैवानियत, वारदात के बाद दोनों आरोपी हुए फरार, छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR
Jharkhand: Brutality with a school girl, both the accused absconded after the incident, police filed FIR on the complaint of the girl

Jharkhand Crime News : झारखंड से बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आयी है। छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। मामला खूंटी जिले के जरियगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां आदिवासी छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई। वारदात में दो युवक शामिल थे, जो घटना के बाद से फरार है।
मिली जानकारी के मुताबिक जरियगढ़ थाना क्षेत्र में घटी वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पीड़िता के मुताबिक छात्रा बाजार घूमने गई थी। बाजार में घुमने के बाद घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी।
इसी दौरान स्कूटी से दो लड़के आए जिसमें से पीछे बैठा लड़के का नाम सुरा है, उसके बाद एक मोटरसाइकिल से एक और लड़का आया. जिसके बाद सुरा बोला कि तुमको हम घर छोड़ देंगे और तुम मेरा दोस्त अमन के मोटरसाइकिल में बैठ जाओ।लड़कों की बातों में छात्रा आ गयी और फिर बाइक पर बैठ गयी।
जिसके बाद बाइक चला रहा अमन लड़की को लेकर दूसरे रास्ता की ओर ले जाते हुए रायसिमला जंगल ले गया। जहां अमन द्वारा उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद वह अपने दोस्त को फोन कर बुलाया. कुछ देर बाद सुरा एक लड़के के साथ आया और मुझे बोला साथ चलने के लिए कहा। कुछ दूर जाने के बाद सुरा ने दूसरे लड़के को वहां से भेज दिया और फिर पास के गांव लेकर गया। आरोप है कि सुरा ने लड़की को रात भर कमरे में अपने साथ रखा। उसके बाद कमरा बाहर से बंद कर भाग गया।
सुबह होने पर लड़की दरवाजा खोलकर किसी तरह से अपने घर लौटी। जिसके बाद परिजनों के साथ वो थाना पहुंची और शिकायत दर्ज करायी। पीड़िता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना तोरपा और जरियगढ़ थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके की है। दोनों आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।