घाटशिला उपचुनाव में अंतिम दिन सियासी नोंकझोंक, झामुमो बोली, भाजपा ने मान ली है हार, भाजपा ने दिया ये जवाब…
Political tussle on the final day of the Ghatsila by-election; JMM says BJP has conceded defeat; BJP responds...

घाटशिला। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन था। आखिरी चरण में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। झामुमो व कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हार से बचने के डर से भाजपा के कई स्टार प्रचारक घाटशिला नहीं पहुंचे। वहीं भाजपा ने पलटवार किया कि झारखंड में ही इतने स्टार प्रचारक हैं कि विपक्ष डर गया है। मतदान 11 नवंबर को होगा।
रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन से रिक्त हुई इस सीट पर 11 नवंबर को मतदान होना है, और प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक कर माहौल गरमा दिया।इस बीच झामुमो और कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। झामुमो नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव हारने के डर से अपने बड़े स्टार प्रचारकों को घाटशिला भेजने की हिम्मत नहीं जुटाई।
झामुमो का BJP पर तंज: “हार से खुद को बचाने आए ही नहीं स्टार प्रचारक”
झामुमो नेता मनोज पांडेय ने कहा कि भाजपा को उपचुनाव में हार का अंदाजा पहले से है। इसलिए पार्टी के कई प्रमुख स्टार प्रचारक घाटशिला पहुंचे ही नहीं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि “यहां जो कुछ स्टार प्रचारक आए भी, उन्हें उनके अपने राज्य में लोग नहीं जानते। ऐसे में घाटशिला की जनता पर क्या असर डालेंगे?”
पांडेय ने दावा किया कि उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार सौमेश चंद्र सोरेन की जीत इस बार 2024 में मिली जीत से भी अधिक शानदार होगी। उन्होंने कहा,“2025 में हम 2024 से दोगुने वोटों से जीतेंगे। और यह हार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की मानी जाएगी।”
कांग्रेस भी हमलावर, कहा—“BJP ने पहले ही हार मान ली”
प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि घाटशिला में महागठबंधन की जीत तय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और महागठबंधन के सभी नेता मिलकर सौमेश सोरेन की जीत सुनिश्चित करने में जुटे हैं।
सिन्हा ने कहा,
“जिस तरह भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रचार से दूर हैं, यह साफ संकेत है कि भाजपा ने इस उपचुनाव में हार मान ली है।”उन्होंने आगे भाजपा नेताओं पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा,“घाटशिला की जनता समझ गई है कि जो अपनी जननी पार्टी का नहीं हुआ, वह किसी और का क्या होगा।”
BJP का पलटवार: “हमारे ही स्टार प्रचारकों से डरते हैं झामुमो-कांग्रेस”
झामुमो-कांग्रेस के इस हमले पर भाजपा ने भी तीखा पलटवार किया। भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड में ही भाजपा के इतने प्रभावशाली प्रचारक हैं कि विपक्ष उनसे भयभीत है।
सीपी सिंह ने कहा,“चुनाव में उम्मीदवार नहीं, पार्टी और संगठन जीतता या हारता है। घाटशिला में भाजपा की जीत तय है। बाबूलाल मरांडी या चंपाई सोरेन की व्यक्तिगत बात नहीं, यह भाजपा की जीत होगी।”









