टीम इंडिया के तीन क्रिकेटरों को रेलवे ने दिया प्रमोशन, शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को बनाया ओएसडी, जानिये कौन-कौन है तीनों खिलाड़ी
Three Indian cricketers have been promoted by the Railways, with their outstanding performances being appointed as OSDs. Find out who the three players are.

Player Promotion : टीम इडिया के तीन क्रिकेटरों को रेलवे ने प्रमोशन दिया है। रेलवे ने तीन खिलाड़ियों को ओएसडी बनाया है। भारतीय रेलवे ने महिला क्रिकेट के इतिहास रचने वाली तीन खिलाड़ियों—प्रतीका रावल, स्नेह राणा और रेणुका सिंह ठाकुर—को एक महत्वपूर्ण और सम्मानजनक पद प्रदान किया है।
रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB) की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि तीनों खिलाड़ियों को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD–Sports) बनाया गया है, जो रेलवे की खेल नीति के अंतर्गत मिलने वाले उच्च पदों में से एक है। यह पद ग्रुप-B गजेटेड ऑफिसर श्रेणी में आता है और इसके साथ आकर्षक वेतन, सुविधाएं और प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी शामिल हैं।
यह फैसला महिला क्रिकेटरों को सम्मान देने और उन्हें सुरक्षित करियर प्रदान करने की दिशा में रेलवे की एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। इससे युवा खिलाड़ी भी प्रेरित होंगे कि उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खेल विभाग उन्हें स्थायी और प्रतिष्ठित अवसर प्रदान कर सकता है।
भारत का ऐतिहासिक वर्ल्ड कप अभियान
आपको बता दें कि इस वर्ष महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित हुआ था। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक चला। जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार विश्व खिताब जीता।
भारत की जीत में इन तीनों खिलाड़ियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही—
• प्रतीका रावल ने ग्रुप स्टेज में कई यादगार पारियां खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि, सेमीफाइनल से ठीक पहले लगी चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया।
• स्नेह राणा को बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच तक उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
• रेणुका सिंह ठाकुर, भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ साबित हुईं। पूरे वर्ल्ड कप में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों पर दबदबा बनाए रखा। फाइनल में उनके 8 ओवर में मात्र 28 रन देकर विपक्ष की रनगति रोकने का प्रदर्शन मैच का निर्णायक मोड़ माना गया।
रेलवे की बड़ी पहल—खेल और खिलाड़ियों के सम्मान में कदम
रेलवे ने हमेशा से उत्कृष्ट खिलाड़ियों को रोजगार और सम्मान देने की नीति अपनाई है। लेकिन इस बार यह कदम विशेष इसलिए माना जा रहा है क्योंकि टीम इंडिया ने पहली बार महिला क्रिकेट में विश्व खिताब जीता है। ऐसे में तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को यह पद प्रदान करना एक ऐतिहासिक निर्णय माना जा रहा है।
OSD–Sports के रूप में ये खिलाड़ी न केवल रेलवे का प्रतिनिधित्व करेंगी, बल्कि खेल प्रबंधन, युवा खिलाड़ियों के मार्गदर्शन और खेल योजनाओं के क्रियान्वयन में भी भूमिका निभाएंगी। इससे उन्हें खेल और प्रशासन दोनों क्षेत्रों में अनुभव प्राप्त होगा।









