रांची: हिंदूवादी नेता भैरव सिंह गिरफ्तार, पार्किग मामले में विवाद व मारपीट मामले में हुआ एक्शन, भेजा गया जेल
Ranchi: Hindu leader Bhairav Singh arrested, action taken in parking dispute and assault case, sent to jail

रांची। हिंदूवादी नेता भैरव सिंह को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी पार्किंग ठेकेदारी को लेकर हुए विवाद और मारपीट मामले में की गयी है। चुटिया थाना क्षेत्र में ये पूरी घटना हुई थी। जिसके बाद पुलिस का एक्शन देखने को मिला है। घटना ने बीते कुछ दिनों से रांची में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा को तेज कर दिया था।
पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद आरोपी भैरव सिंह को पंडरा इलाके से गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के मुताबिक घटना रांची के सुजाता चौक के पास स्थित बिग बाजार इलाके की बताई जा रही है। पार्किंग ठेके को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क पर ही मारपीट हो गयी। इस मामले में भैरव सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए रांची सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश के बाद भैरव सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारी हो सकती है।