रांची: 10 जनवरी तक स्कूल बंद, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लिया गया फैसला, सिर्फ बच्चों को मिलेगी छुट्टी, शिक्षकों को आना होगा स्कूल

Ranchi: Schools closed until January 10, a decision taken following a weather warning. Only children will be given leave, teachers will have to attend school.

School Closed : झारखंड में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद KG से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं 9 और 10 जनवरी 2026 को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है, हालांकि शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी निर्धारित व्यवस्था के तहत कार्य करते रहेंगे।

 

विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अहम निर्णय लिया है। जिले में संचालित सभी कोटि के विद्यालयों में दो दिनों तक कक्षाएं बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश बच्चों को ठंड से होने वाली संभावित स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।

 

रांची जिले के अंतर्गत संचालित सभी सरकारी विद्यालय, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय, गैर सहायता प्राप्त विद्यालय (अल्पसंख्यक संस्थान सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में KG से लेकर कक्षा 12वीं तक की नियमित शैक्षणिक गतिविधियां दिनांक 9 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक पूर्णतः बंद रहेंगी। इस अवधि में किसी भी प्रकार की नियमित कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी।

 

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश जिले के शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों में स्थित सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। लगातार गिरते तापमान, सुबह के समय घने कोहरे और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए यह कदम आवश्यक माना गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, अत्यधिक ठंड में बच्चों को स्कूल भेजने से सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, विशेषकर छोटे बच्चों और किशोरों में।

 

हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में पदस्थ शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उक्त अवधि में अपने कर्तव्यों से मुक्त नहीं रहेंगे। उन्हें ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी और विद्यालय से संबंधित गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करना होगा। इसमें कार्यालयीन कार्य, रिकॉर्ड संधारण, योजना संबंधी रिपोर्ट तैयार करना एवं अन्य प्रशासनिक दायित्व शामिल हैं।

 

इसके अलावा, यदि किसी विद्यालय में इस अवधि के दौरान पहले से कोई अनिवार्य परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन या बोर्ड से संबंधित परीक्षा निर्धारित है, तो उसके संचालन के संबंध में संबंधित विद्यालय प्रबंधन को अपने विवेकानुसार निर्णय लेने की छूट दी गई है। यानी, परीक्षाओं को स्थगित करना है या वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आयोजित करना है, इसका निर्णय विद्यालय स्तर पर लिया जा सकेगा।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles