“सावन ग्लोरी का बड़ा धमाल”… महिलाओं को कम समय में पूरी दुनिया को जी लेने का बड़ा मंच

Ranchi Sawan Glory:  सावन महीने की रिमझिम फुहारों के साथ जब माहौल में हरियाली और उल्लास घुलने लगता है, तो महिलाओं के बीच इसका उत्साह दोगुना हो जाता है। इसी भाव को संजोते हुए राजधानी रांची में इस बार एक खास आयोजन होने जा रहा है। स्टोरी लाइन इंडिया और आर्टिस्टिक एलायंस के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 13 जुलाई को बरियातू स्थित होटल आदित्य में “सावन मिलन महोत्सव” आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में महिलाओं के लिए मौज-मस्ती, नाच-गाना, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, गेम्स और लंच की भी विशेष व्यवस्था भी की गई है। आयोजन को लेकर आयोजकों ने बताया कि यह एक ऐसा मंच था, जहां सैकड़ों महिलाओं ने अपनी दिनचर्या और जिम्मेदारियों से अलग कुछ पल सिर्फ खुद के लिए जिया।

स्टोरी लाइन इंडिया की फाउंडर साधना कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि महिलाएं खुद के लिए जीना सीखें, सावन के इस खूबसूरत मौके को खुलकर सेलिब्रेट करें। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान सावन ग्लोरी अवार्ड के माध्यम से प्रतिभागियों को सम्मानित गया।

वहीं, आर्टिस्टिक एलायंस की संस्थापक स्वपना चटर्जी ने कहा, “जैसे मोर बरसात में अपने पंख फैलाकर नाचने लगता है, वैसे ही महिलाएं भी थोड़े से मौके में पूरी दुनिया को जी लेना चाहती हैं। इस कार्यक्रम के जरिए हम सबको एक ऐसा मंच देंगे, जहां वे पूरी आज़ादी से खुशियां मना सकें।”

इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजिक कार्यकर्ता आशुतोष द्विवेद्वी, अवधेश ठाकुर, वसीम आलम, साबिर हसन , कुमार साहब, सिंधु बाला, आदित्य कुमार, आशीष रौशन आदि उपस्थित थे।

Related Articles