धनबाद : वासेपुर में हाईटेक हथियार के साथ घुसे हैं शूटर, सूचना पर सुबह-सुबह 5 बजे पुलिस ने इलाके को घेरा, एक साथ 15 मोहल्लों में दबिश में हड़कंप

Dhanbad: Shooters armed with high-tech weapons have entered Wasseypur; acting on a tip-off, police surrounded the area at 5 AM, causing panic during simultaneous raids in 15 neighborhoods.

धनबाद। वासेपुर में गैंगस्टर प्रिंस खान के गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। अत्याधुनिक हथियारों की मौजूदगी और बाहर से शूटरों के आने की पुख्ता सूचना के बाद 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने 15 मोहल्लों में एक साथ दबिश दी।

इस कार्रवाई से पूरे वासेपुर इलाके में हड़कंप मच गया है। सुबह करीब पांच से छह बजे के बीच शुरू हुए इस विशेष अभियान में 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिन्हें लगभग 20 अलग-अलग टीमों में विभाजित किया गया है।

एक साथ कई इलाकों में छापेमारी होने से वासेपुर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सड़कों पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी और लगातार हो रही तलाशी से स्थानीय लोग सहमे हुए नजर आए। पुलिस ने पूरे इलाके को रणनीतिक रूप से घेरते हुए संदिग्ध ठिकानों पर एक साथ दबिश दी, ताकि किसी भी अपराधी को भागने का मौका न मिल सके।

अत्याधुनिक हथियारों की सूचना पर बड़ी कार्रवाई
ऑपरेशन की वजह गैंगस्टर प्रिंस खान से जुड़े शूटरों द्वारा अत्याधुनिक हथियारों की खरीद-फरोख्त की पुख्ता सूचना है। पुलिस को इनपुट मिला था कि वासेपुर इलाके में AK-56 और AK-47 जैसी घातक राइफलों की आमद हुई है। इन हथियारों के जरिए किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही थी।

इसी इनपुट के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तुरंत विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य अवैध हथियारों को जब्त करना, शूटरों को गिरफ्तार करना और गैंग के नेटवर्क को जड़ से खत्म करना बताया जा रहा है।

बाहर से आए शूटरों की भी थी जानकारी
पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि वासेपुर में बाहर से शूटर बुलाए गए हैं। ये शूटर कथित तौर पर बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए इलाके में आए थे। इसी वजह से पुलिस ने किसी भी तरह का जोखिम न लेते हुए एक साथ कई इलाकों में छापेमारी शुरू की।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस तरह के समन्वित अभियान से अपराधियों पर दबाव बनता है और उनके लिए छिपने या फरार होने की गुंजाइश कम हो जाती है।

इन इलाकों में चल रही सघन तलाशी
पुलिस की टीमें वासेपुर के कई संवेदनशील मोहल्लों में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। इनमें निषाद नगर, मिल्लत कॉलोनी, कबड्डी पट्टी, नीचे बाजार, करीमगंज-मारूफगंज, कमर मखदूमी रोड, गुलजारबाग, जोनल ट्रेनिंग स्कूल क्षेत्र, शमशेर नगर, रहमतगंज सहित अन्य इलाके शामिल हैं।

इन इलाकों में संदिग्ध घरों, पुराने ठिकानों, अपराधियों के संभावित छिपने के स्थानों और उनके आने-जाने के रास्तों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कई घरों की तलाशी ली जा रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

दुबई से चल रहा है गैंग का नेटवर्क
सूत्रों की मानें तो गैंगस्टर प्रिंस खान फिलहाल दुबई से अपने गिरोह का संचालन कर रहा है। वह झारखंड के चतरा, पलामू, रांची और जमशेदपुर समेत कई जिलों के बड़े कारोबारियों से रंगदारी मांगने में सक्रिय रहा है।

हाल ही में उसके गिरोह से जुड़े एक सदस्य द्वारा धनबाद के एक बड़े कोयला व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने की भी जानकारी सामने आई थी।पुलिस का मानना है कि प्रिंस खान का नेटवर्क काफी संगठित है और उसके स्थानीय शूटर लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

Related Articles