भाभी ने सो रहे देवर का काटा प्राइवेट पार्ट फिर हो गई फरार, नवंबर में हो होनी थी शादी, वजह जान हो जाएंगे आप हैरान,

Crime news: दीपावली की रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। अपने कमरे में सो रहे देवर का भाभी ने प्राइवेट पार्ट काटकर फरार हो गई। मामला आगरा स्थित खेड़ी गांव का है जब दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं. देवर-भाभी के विवाद में भाभी ने अपने देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को दिल्ली एम्स रेफर किया गया है. वारदात के बाद आरोपी भाभी फरार हो गई.
आगरा में भाभी ने देवर के कमरे में घुसकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घायल युवक को उपचार के लिए आगरा भेजा गया, जहां से गंभीर हालत में उसे दिल्ली रेफर किया गया है।
मालूम हो कि आरोपी भाभी ने पीड़ित देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया. यह घटना दीपावली की रात (करीब 2 बजे) आगरा के बरहन क्षेत्र के खेड़ी गांव में हुई. घर में विवाद चल रहा था, जिसके चलते यह घटना हुई. भाभी कमरे में घुसी, अंदर से कुंडी लगाई और सो रहे देवर पर हमला किया. युवक को गंभीर हालत में दिल्ली एम्स भेजा गया.
दीपावली की छुट्टी मनाने आया था पीड़ित
पीड़ित युवक दीपावली की छुट्टियां मनाने उत्तराखंड से अपने घर आया था. उसके भाई मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित अल्ट्राटेक कंपनी में मैनेजर है और उत्तराखंड में रहता है. वह रात को कमरे में कंप्यूटर पर काम करते-करते सो गया था. रात करीब 2 बजे भाभी आगरा से आईं और सीधे कमरे में घुस गईं. भाभी ने कुंडी लगाकर घटना को अंजाम दिया. युवक की चीख सुनकर परिवार वालों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला.
नवंबर में होनी थी शादी उसके पहले काट दी गुप्तांग
एक व्यक्ति के के 6 पुत्र है। 5 वां पुत्र हल्द्वानी स्थित एक सीमेंट में केमिकल असिस्टेंट इंजीनियर है। दीपावली पर रविवार को वह घर आया था। सोमवार को लक्ष्मी पूजन के बाद के बाद योगेश सो रहा था। उसकी भाभी अपने तीन बच्चों के साथ सो रही थी। तभी भाभी ने योगेश को कमरे में बुलाकर उसका गुप्तांग काट दिया। जानकारी होने पर अर्चना का पति पहुंचा। महिला का पति आगरा में मेहनत—मजदूरी करता है।महिला भी उसी के साथ रहती थी।
गुप्तांग काटने की ये वजह आई सामने
दीपावली के एक दिन पहले रविवार को अपने गांव आई थी। हालत बिगड़ी देख महिला ने अपने पति को सूचना दी। भाभी की छोटी बहन से योगेश की खूब बातचीत होती थी। यह अपनी बहन की शादी योगेश से कराना चाहती थी। योगेश का रिश्ता मैनपुरी से तय हो गया था। उसकी शादी नबम्बर में होनी थी। भाभी नहीं चाहती थी कि योगेश कहीं और जगह से शादी करे। इसी से नाराज होकर उसने घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित AIMS रेफर
घटना के बाद लहूलुहान देवर को तत्काल सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (SN Medical College) में भर्ती कराया गया. थाना बरहन के निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया. हालांकि, गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे तुरंत दिल्ली एम्स (AIIMS) रेफर कर दिया.
भाभी लिंग काटकर भागी
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाभी मौके से फरार हो गई है. पुलिस अब महिला की तलाश में जुट गई है. पुलिस इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि भाभी ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया. पीड़ित के भाई मुकेश कुमार के अनुसार, भाभी आगरा से रात को ही आई थी.