सिपाही भर्ती 2025: तैयार हो जाईये! पुलिसकर्मियों की होने वाली है बंपर भर्तियां, मुख्यमंत्री सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी, इस साल तक भर्ती होगी पूरी

Constable Recruitment 2025: Get ready! There is going to be bumper recruitment of policemen, the Chief Minister has posted the information on social media, the recruitment will be completed by this year

Police Vaccancy 2025। पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही सिपाही भर्ती की बंपर वैकेंसी आने वाली है। खुद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। दरअसल बिहार में इस साल चुनाव होने वाले हैं, लिहाजा चुनाव के पहले बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों के भर्ती का ऐलान अब सरकार ने कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने X हैंडल पर यह जानकारी दी है।

 

CM ने कहा है कि पुलिस में स्वीकृत बल के अनुरूप सभी पदों पर इस साल के अंत तक भर लिया जाएगा। इससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के पुलिस की उपस्थिति बढ़ेगी और आम नागरिकों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जा सकेगी।

 

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। 28 जून को राज्य के युवाओं को बिहार पुलिस की तरफ से यह नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि 24 नवंबर 2005 को नई सरकार बनने के समय बिहार पुलिस में कार्यरत बल की संख्या सिर्फ 42481 थी।

 

वर्ष 2006 में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस की भर्ती की गई। सरकार ने तय किया है कि पुलिस बल की संख्या को और बढ़ाना होगा इसके लिए 2.29 लाख से भी अधिक पदों का सृजन कर पुलिस कर्मियों की बहाली जा रही है।

 

आपको बता दें की विधि व्यवस्था की मुख्यमंत्री के स्तर पर होने वाली समीक्षा बैठक में भी इस बात का जिक्र हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री ने पुलिस में बहाली को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया था। यही नहीं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के मंच पर भी मुख्यमंत्री कई दफा सार्वजनिक रूप से भर्ती को जल्द पूरा करने का निर्देश देते रहे हैं।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles