दामाद ने बीच सड़क पर सास को मार दी गोली, लव मैरिज के बाद सास से चल रहा था पंगा, पिस्टल लेकर दामाद फरार
Son-in-law shot his mother-in-law in the middle of the road, after a love marriage, he was having a fight with her, and the son-in-law escaped with the pistol.

Crime News : लव मैरिज के बाद से सास से चल रहा विवाद गोलीबारी में बदल गया। बीच सड़क पर दामांद ने अपनी सास को गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी दामाद फरार हो गया। पूरा मामला यूपी के प्रयागराज का है, जहां करेली थाना क्षेत्र के भावापुर इलाके में युवक ने सास की गोली मारकर जान ले ली।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।मृतका की पहचान 52 वर्षीय आशिया खातून के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विवाद के दौरान अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद आशिया खातून सड़क पर गिर पड़ीं। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आरोपी दामाद वहां से फरार हो चुका था। घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
लव मैरिज के बाद से चला आ रहा था विवाद
बताया जा रहा है कि आशिया खातून की बेटी ने इरफान नाम के युवक से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही सास और दामाद के बीच रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए थे। दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी घरेलू मुद्दे को लेकर कहासुनी और विवाद होता रहता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भी किसी पारिवारिक बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा।
गुस्से में आकर आरोपी इरफान ने कथित तौर पर सड़क पर ही अपनी सास को गोली मार दी। घटना इतनी अचानक हुई कि मौके पर मौजूद लोग बीच-बचाव भी नहीं कर सके। गोली लगते ही आशिया खातून की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस टीम जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही करेली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल को सील कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीमों ने घटनास्थल से खोखे, खून के नमूने और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।इसके अलावा डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य और एसीपी अतरसुइया राजकुमार मीणा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतका के परिजनों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आरोपी की तलाश में कई टीमें गठित
डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक विवाद के चलते की गई हत्या का प्रतीत होता है। आरोपी दामाद इरफान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और आरोपी के रिश्तेदारों व परिचितों से पूछताछ की जा रही है।









