झारखंड- थाना प्रभारी सस्पेंड: तस्करों से सांठगांठ पर घिरे थाना प्रभारी की छुट्टी, एसपी ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड

Jharkhand- Police station in-charge suspended: Police station in-charge suspended for collusion with smugglers, SP suspended him with immediate effect

Police Suspend : गंभीर शिकायतों से घिरे थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से ससपेंड कर दिया गया है। मामला पलामू का है, जहां पिपराटांड़ थाना प्रभारी राजवर्धन को निलंबित करने का आदेश इंस्पेक्टर ने जारी किया है। वहीं उनके स्थान पर टाउन थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को थाना प्रभारी की जिम्मेजारी दी गयी है।

 

दरअसल थाना प्रभारी राजवर्धन पर अफीम तस्करों के साथ सांठगांठ का आरोप लगा था। पिछले दिनों हुई अफीम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पक्षपता करने का आरोप लगा था। कार्रवाई के दौरान उनकी संदिग्ध भूमिका को देखते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

 

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अफीम तस्करी की जानकारी पिपराटांड़ थाना को पहले से थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। इस आधार पर थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध मानी गई और एसडीपीओ लेस्लीगंज के नेतृत्व में गठित जांच टीम की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की गई।

 

दरअसल, तस्करी मामले की शुरुआत तब हुई, जब पंजाब निवासी एक युवती ने अपने भाई के अपहरण की शिकायत पलामू एसपी से की। उसने बताया कि फिरौती के रूप में 7.5 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। जांच में पता चला कि अपहरण की कहानी एक बहाना थी।

 

असल में उसका भाई अफीम खरीदने पलामू आया था और उसे सौदेबाजी के दौरान ट्रैप कर लिया गया। पूरे घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय थाना को होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। जांच में थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।

 

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को पलामू पुलिस ने अफीम तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें चार पंजाब और चार पलामू जिले के निवासी हैं। तस्करों के पास से 33 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए।

Related Articles