“4 लाख में नहीं हो रहा क्या…10 लाख क्यों चाहिये ?” क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को सुप्रीम कोर्ट ने लगायी फटकार?

"Can't you get it for 4 lakhs...why do you need 10 lakhs?" Did the Supreme Court reprimand Hasin Jahan, wife of cricketer Mohammed Shami?

Cricketer Mohammad Sami Wife Haseen jahan: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को सुप्रीम कोर्ट से फटकार मिली है। हसीन जहां ने गुजारा भत्ता बढ़ाने के लिए याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फटकार लगाई। हसीन जहां ने हाईकोर्ट द्वारा तय 4 लाख रुपए को अपर्याप्त बताते हुए इसे 10 लाख प्रति माह करने की मांग की थी। कोर्ट ने शमी और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है।

 

दरअसल भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहा कानूनी विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। हसीन जहां द्वारा गुजारा भत्ता बढ़ाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें फटकार लगाई और पूछा कि क्या हाईकोर्ट द्वारा तय किए गए ₹4 लाख प्रति माह गुजारा भत्ते की रकम “पर्याप्त नहीं है?” हसीन जहां ने कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए गुजारा भत्ता बढ़ाकर 10 लाख रुपये प्रति माह किए जाने की मांग की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अत्यधिक बताते हुए असंतोष जताया।

 

हाईकोर्ट का फैसला: 4 लाख रुपए मासिक गुजारा भत्ता

जुलाई 2025 में कोलकाता हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि मोहम्मद शमी हर महीने कुल 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता के रूप में दें, जिसमें—

• ₹2.5 लाख बेटी आयरा के लिए

• ₹1.5 लाख हसीन जहां के लिए

हाईकोर्ट के अनुसार यह राशि पिछले सात वर्षों से लागू मानी जाएगी, यानी शमी को बकाया राशि भी चुकानी होगी। यह आदेश 21 अप्रैल 2025 को सुनवाई के बाद 1 जुलाई 2025 को जारी हुआ था।

 

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान हसीन जहां की मांग पर सवाल उठाते हुए कहा:

“आप हाईकोर्ट द्वारा तय की गई रकम को कम कैसे बता सकती हैं? क्या 4 लाख रुपये प्रति माह पर्याप्त नहीं है?”

 

हसीन जहां की ओर से पेश वकील ने तर्क दिया कि उनके जीवन-यापन, सुरक्षा, शिक्षा और बेटी की परवरिश सहित कई जरूरतों को देखते हुए ₹4 लाख कम है, इसलिए इसे बढ़ाकर 10 लाख करने की आवश्यकता है।

 

सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार किया है, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार और मोहम्मद शमी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

 

2014 में शादी, 2018 में विवाद ने पकड़ा तूल

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी जून 2014 में हुई थी। दोनों की मुलाकात तब हुई थी जब हसीन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की चीयरलीडर थीं। शमी ने परिवार की नाराजगी के बावजूद उनसे शादी की थी। 17 जुलाई 2015 को बेटी आयरा का जन्म हुआ।

 

मार्च 2018 में हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद मामला कानूनी विवाद में बदल गया। शमी ने सभी आरोपों को खारिज किया है।

 

हसीन जहां के अतीत का भी रहा था विवाद में जिक्र

विवाद के दौरान यह भी सामने आया कि हसीन जहां की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले 2002 में उन्होंने बीरभूम के सैफुद्दीन से लव मैरिज की थी, जिनसे उन्हें दो बेटियां हैं। 2010 में दोनों का तलाक हो गया।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles