सूर्या हांसदा इनकाउंटर: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे सूर्या के गांव, मुठभेड़ की CBI जांच की मांग, दोबारा पोस्टमार्टम कराने को लेकर….

Surya Hansda encounter: Former Chief Minister Arjun Munda reached Surya's village, demanded a CBI inquiry into the encounter, demanded a second post-mortem....

गोड्डा। सूर्या हांसदा इनकाउंटर मामले में राजनीति गरमा गयी है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज गोड्डा पहुंचा और चर्चित सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में परिजनों से मुलाकात की।

 

अर्जुन मुंडा के साथ उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 7 सदस्यीय टीम भी थी। ये सभी लोग रविवार को ललमटिया के डकैता गांव पहुंचे और सूर्या के परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली।इस टीम ने सूर्या के गांव ललमटिया में कहा कि सूर्या हांसदा के शव का फिर से पोस्टमार्टम होना चाहिए।

 

अर्जुन मुंडा ने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. टीम में झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा के अलावा पूर्व मंत्री अमर बाउरी, पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, रणधीर सिंह, दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक अमित मंडल के साथ अनिता सोरेन शामिल थीं।

 

इस दौरान सूर्या हांसदा की मां, पत्नी, भाई की बातें टीम ने सुनी। अर्जुन मुंडा के समक्ष सूर्या हांसदा की ओर से गरीब आदिवासी परिवार व असहाय के लिए खोले गये स्कूल बच्चों ने सीबीआई जांच की मांग की है। अर्जुन मुंडा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 10 अगस्त को सूर्या हांसदा को गिरफ्तार किया जाता है।

 

11 अगस्त को एनकाउंटर बताकर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर डेथ साबित कर दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा का परिवार ललमटिया और डकैता गांव के स्थानीय लोगों के प्रधान का घर है। अर्जुन मुंडा ने कहा कि सूर्या हांसदा पर 25 केस दर्ज थे। 14 फॉल्स केस से उन्हें मुक्त कर दिया गया था।

 

आसपास की किसी भी घटना में सूर्या हांसदा पर केस कर दिाय जाता था. 27 मई को भी एक फर्जी केस उस पर दर्ज किया गया था। पुलिस की ज्यादती यहीं नहीं रुकी, कोर्ट से वारंट नहीं था कि वह फरार है. पुलिस ने सुर्या को गिफ्तार कर लिया था। इसके बाद उसका एनकाउंटर कर दिया. यह गोड्डा पुलिस की गहरी साजिश का हिस्सा है। झारखंड के पूर्व सीएम ने कहा कि सूर्या हांसदा 350 बच्चों को पढ़ाता था।

Related Articles