शिक्षक गिरफ्तार: शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए खुद ही दारू पीकर पहुंच गये थाने, मुखिया पति व शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Teacher arrested: To free the liquor smuggler, he himself got drunk and reached the police station, police arrested the head husband and the teacher

Teacher Arrest : शराब तस्कर को छुड़ाने केलिए मुखिया पति और शिक्षक खुद ही शराब पीकर पहुंच गये। लड़खड़ाती जुबान में शराब तस्कर को छुड़ाने की दलील देने लगे, जिसके बाद अब शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला बाहिर के मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबि पटना के थाने में मुखिया पति और शिक्षक की इस करतूत की काफी चर्चा है।

 

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में शराब तस्कर की गिरफ्तारी के बाद मुखिया पति व शिक्षक को शराब के नशे में देश पुलिस भी सकते में आ गयी। दरअसल बरियारपुर पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली थी। बताया गया था कि कटेसर पंचायत के शिव शंकर सिंह के घर पर बड़ी संख्या में शराब रखी है। सूचना पर जब छापेमारी की गयी, तो सूचना सही पाया गया।

 

जिसके बाद शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर शिवशंकर की गिरफ्तारी की खबर पर मुखिया पति और शिक्षक संजीत राय थाने पहुंच गये और शिवशंकर को छुड़ाने का दवाब बनाने लगे। पुलिस को उन्हे लड़खड़ाते देखा, तो पूछताछ शुरू की। मेडिकल कराया गया, जिसमें मुखिया पति के शराब के नशे में में होनी कि पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने शिक्षक संजीत राय को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles