शिक्षक भर्ती अपडेट: 27000 से ज्यादा पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, दिसंबर में हो सकती है परीक्षा, जनवरी में आ सकता है परिणाम
Teacher Recruitment Update: Teachers will be recruited for more than 27000 posts, exam may be held in December, result may come in January

Teacher Vacancy 2025। शिक्षकों की नियुक्ति का लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि बीपीएससी टीआरई 4 परीक्षा (BPSC TRE 4 Exam 2025) का आयोजन 16 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक किया जा सकता है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 27,910 पदों पर बहाली की जाएगी।
हालांकि, बीपीएससी की ओर से अभी कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। नोटिफिकेशन जल्द ही बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जारी हो सकता है। अभ्यर्थियों को भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए बीपीएससी के अधिकारिक वेबसाइट को अध्ययन करते रहना चाहिये।
मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने बताया कि टीआरई 4 से पहले एसटीईटी परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 सितंबर से 16 सितंबर तक लिए जाएंगे। एसटीईटी की परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक होगी और इसका परिणाम 1 नवंबर को घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद 16 दिसंबर से बीपीएससी द्वारा टीआरई 4 भर्ती परीक्षा कराई जाएगी।
जनवरी 2026 में आएगा रिजल्ट
BPSC TRE 4 का रिजल्ट 20 से 24 जनवरी 2026 के बीच घोषित किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह है क्योंकि लंबे समय से बिहार में शिक्षकों की नियुक्तियों का इंतजार हो रहा था।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भी इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं।