पुलिस की बड़ी खबर: …अब महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान नहीं पहन सकेगी गहने, झुमका, नथिया जैसे आभूषण पहनने पर रोक, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश..
Big news: There was a stir after 5 tribals were burnt alive, Hemant Soren demanded strict action, Health Minister also got angry..

Police News: महिला पुलिसकर्मियों को लेकर एक बेहद ही सख्त निर्देश जारी किया गया है। अब लेडी पुलिस ड्यूटी के दौरान ज्वेलरी नहीं पहन सकेगी। पुलिस मुख्यालय की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से इस संबंध में सभी एसपी को आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक महिला पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के दौरान झुमका, नथिया, चूड़ियां और अन्य बड़े आभूषण नहीं पहन सकेगी। यह आदेश पुलिस बल की मर्यादा और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था), बिहार, पटना द्वारा इस आदेश को जारी करते हुए कहा गया है कि इससे पुलिस बल की अनुशासित छवि बनी रहेगी।
आदेश की प्रतिलिपि महानिदेशक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, सभी अपर पुलिस महानिदेशक, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उप-महानिरीक्षक एवं सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई है। मुख्यालय की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि कई महिला पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी कर्तव्य पालन के दौरान ऐसे श्रृंगार प्रसाधनों का इस्तेमाल कर रही हैं, जो पुलिस की गरिमा के अनुकूल नहीं है।
इसे लेकर पुलिस महानिदेशक, बिहार के स्तर से गंभीरता बरती गई है। बताया गया है कि 23 जून 2025 को आयोजित समीक्षात्मक बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। जिसके आधार पर कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग ने 27 जून को ज्ञापन जारी किया था।
उसी के आलोक में अब ड्यूटी के दौरान भारी आभूषणों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से यह निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया है, जिसमें आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है।