रंगीनमिजाज शिक्षक : शिक्षक को रंगीन मिजाजी पड़ गयी भारी, छात्रा से माला पहनने और गिफ्ट लेने की जिद करने वाले मास्साब की धुनाई, हुए गिरफ्तार…
Flirty teacher: The teacher's flirty nature cost him dearly, the teacher who insisted on wearing a garland and accepting a gift from the student was beaten up and arrested...

Teacher News: रंगीनमिजाजी शिक्षक को भारी पड़ गयी। एक छात्रा को फेवरेट बताकर उसी से माला पहनने और गिफ्ट लेने की जिद करने वाले शिक्षक की परिजनों और ग्रामीणों ने रूई की तरह धुनायी कर दी। आरोप हैकि छात्रा को हमेशा शिक्षक गलत नजरों से देखता था और उसकी हमेशा चोरी चुपके फोटो वीडियो भी बनाता रहता था। मामला मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले का है।
जहां, शिक्षक की रंगीन मिजाजी और गलत हरकतें उसके लिए भारी पड़ गईं। परसवाड़ा क्षेत्र के चंदना गांव स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक सुरेंद्र पटले पर छात्राओं ने बुरी नियत रखने और छुपकर वीडियो बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए। छात्राओं की शिकायत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल में ही शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि पुलिस समय रहते नहीं पहुंचती तो शिक्षक का मुंह काला कर उसका जुलूस निकाला जा सकता था।
छात्राओं ने खोला राज
जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र पटले लंबे समय से स्कूल की एक छात्रा पर बुरी नजर रखता था। वह मौका पाकर उसका वीडियो बना लेता और क्लास में भी छात्रा को अजीब नजरों से देखता था। 6 सितंबर को आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में उसकी मंशा पूरी तरह सामने आ गई।
कार्यक्रम के दौरान उसने खुलकर कहा कि उसे माला और गिफ्ट केवल उसकी पसंदीदा छात्रा ही देगी। इसी दौरान उसने छात्रा का वीडियो बनाने की भी कोशिश की।छात्रा और उसकी सहेलियों ने तुरंत इस बात की जानकारी परिजनों को दी। आरोप है कि शिक्षक पहले भी छात्रा के वीडियो बनाकर उन्हें क्लास में दिखाता रहता था।
ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
शिक्षक की हरकतों से नाराज ग्रामीणों और छात्राओं के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर सुरेंद्र पटले की जमकर पिटाई कर दी। हंगामा इतना बढ़ा कि सुरेंद्र भागकर स्कूल के एक कमरे में छिप गया और वहीं से उसने अपनी जान बचाई।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि सुरेंद्र शराब का आदी है। कई बार उसे शराब ठेके से उठाकर स्कूल लाया गया है। आरोप यह भी है कि वह छात्राओं और महिलाओं की फोटो व वीडियो बनाकर मोबाइल में रखता था।
पुलिस ने किया हस्तक्षेप
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। भीड़ के गुस्से को शांत करने के लिए एसडीएम को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी और शिक्षक को सुरक्षित परसवाड़ा थाने भेजा गया।पीड़ित छात्रा के परिजनों की शिकायत पर परसवाड़ा थाना पुलिस ने सुरेंद्र पटले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।