झारखंड: चलती ट्रेन में डाक्टर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले थम गयी सांसें, शोक की लहर

Jharkhand: Doctor suffered a heart attack in a moving train, breath stopped before reaching the hospital, wave of mourning

Jharkhand News : झारखंड के एक डाक्टर को चलती ट्रेन में हार्ट अटैक आ गया। घटना में डाक्टर की जान चली गयी। इसे लेकर चिकित्सा जगत में शोक की लहर है। डाक्टर का नाम डॉ एशली जॉन है, जो केरल के रहने वाले थे और झारखंड में पदस्थ थे।

 

बताया जा रहा है कि पलामू में सतबरवा प्रखंड अंतर्गत नवजीवन अस्पताल डॉ. एशली जॉन बतौर प्रबंधक काम कर रहे थे। वो ट्रेन से दिल्ली में एक बैठक में भाग लेने जा रहे थे। इसली दौरान बिहार के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई।

 

उनके तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थानीय अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि केरल के कोच्चि के रहने वाले डॉ. जॉन पिछले तीन साल से नवजीवन अस्पताल में कार्यरत थे। दिल्ली की बैठक में शामिल होने के लिए वो छह सहयोगियों के साथ जा रहे थे।

 

डॉ. एशली जॉन काफी मृदुभाषी और सहयोगी प्रवृति के थे। वो समाज सेवा में भी काफी सक्रिय रहते थे। उनके निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है। घटना की सूचना के बाद परिज भी रवाना हो गये हैं। डॉ जॉन के निधन पर ओपीडी की सेवा बंद रही ।

Related Articles