झारखंड का सनकी आशिक: प्रेमिका के घर पहुंचकर खेला खूनी खेल, प्रेमिका से शादी में रोड़ा बने मां-पिता को उतारा …..
Crazy lover of Jharkhand: He reached his girlfriend's house and played a bloody game, killed his parents who were a hindrance in his marriage with his girlfriend...

Jharkhand Crime Story: सनकी आशिक ने मासूका के घर ऐसा खूनी खेल खेला, कि सुनकर रौंगटे खड़े हो जायेंगे। प्रेमिका संग शादी करने में रोड़ा बने सनकी प्रेमी ने पहले तो बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से जान ले ली और फिर प्रेमिका और उसकी बहन पर भी जानलेवा हमला कर दिया। दुमका में डबल मर्डर केस का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। दरअसल शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदराप्लान गांव में पूरी वारदात हुई थी।
पुलिस के मुताबिक दिव्यांग युवक लोकेश मुर्मू ने अपनी प्रेमिका के माता-पिता की हत्या कर दी और उसकी बहन समेत प्रेमिका को भी घायल कर दिया। आरोपी को पुलिस ने पाकुड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरी घटना 2 सितंबर की सुबह की है। आरोपी लोकेश मुर्मू, जो दाहिने हाथ से दिव्यांग है, अपनी प्रेमिका हीरामुनि हेंब्रम के घर पहुंचा और वहां विवाद के बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया।
इस हमले में हीरामुनि के माता-पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हीरामुनि और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और 4 सितंबर को पाकुड़ में एक रिश्तेदार के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार हंसुआ भी बरामद कर लिया है।
कैसे पनपा प्रेम संबंध
दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि मृत दंपती की बेटी हीरामुनि हेंब्रम की फेसबुक के जरिए वर्ष 2023 में लोकेश से दोस्ती हुई थी। जून 2024 में दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया।
हालांकि, लोकेश अपनी दिव्यांगता छिपाकर बातचीत करता था। जब वह पहली बार हीरामुनि के घर पहुंचा, तब उसके माता-पिता को उसके दिव्यांग होने की सच्चाई का पता चला। इस कारण उन्होंने बेटी की शादी से साफ इंकार कर दिया।
तानों से आहत होकर रची साजिश
एसपी ने बताया कि लोकेश को अक्सर हीरामुनि के माता-पिता उसकी दिव्यांगता को लेकर ताने मारते थे। बेटी के इनकार और माता-पिता की टिप्पणियों से आहत होकर उसने हत्या की साजिश रच डाली।
1 सितंबर की रात वह पाकुड़ से हंसुआ लेकर सुंदराप्लान पहुंचा। जंगल में छिपकर रात होने का इंतजार करता रहा। देर रात करीब ढाई बजे बारिश के दौरान वह घर में घुसा और धारदार हथियार से हमला कर दंपती की हत्या कर दी। प्रेमिका और उसकी बहन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्हें भी घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी जंगल में भाग गया और फिर सुबह बस पकड़कर पाकुड़ लौट गया।
आरोपी का कबूलनामा
गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में लोकेश ने बताया कि वह हीरामुनि से बहुत प्यार करता था और वह भी उसे चाहती थी। लेकिन जब माता-पिता ने शादी से इनकार किया और लगातार उसे दिव्यांग कहकर अपमानित किया गया तो उसने यह कदम उठाया। लोकेश पाकुड़ के के.के.एम कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रहा है।