महिला सिपाही का अपहरण: कांस्टेबल पर ही लगा किडनैपिंग का आरोप, SP ने टीम की गठित, महिला सिपाही के पिता ने किये चौकाने वाले…
Kidnapping of female constable: Constable accused of kidnapping, SP formed a team, female constable's father made shocking revelations...

Police News: महिला सिपाही के किडनैप की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। एसपी ने इस मामले मे स्पेशल टीम बनायी है। पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही है। मामला बिहार के जमुई जिले का है, जहां तैनात महिला सिपाही प्रियंका कुमारी का किडनैप हो गया है।
एसपी विश्वजीत दयाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच का भरोसा दिलाया है। महिला सिपाही के अचानक गायब होने से पूरे पुलिस विभाग में बेचैनी का माहौल है।महिला सिपाही के अचानक गायब होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
इस मामले में भागलपुर के सुल्तानगंज थाना के कमरगंज गांव निवासी रुदल यादव ने गुरुवार को जमुई एसपी कार्यालय पहुंचकर बेटी के अपहरण की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि प्रियंका बिहार पुलिस में सिपाही पद पर कार्यरत है और फिलहाल चकाई थाना में तैनात थी।
प्रियंका का सिपाही नंबर 406 है। 6 अगस्त 2025 से प्रियंका का मोबाइल फोन बंद है, जिससे परिवार बेहद चिंतित है। ड्राइवर पर अपहरण का आरोप लग रहा है। प्रियंका के पिता रुदल यादव ने आरोप लगाया है कि चकाई थाना में कार्यरत डायल 112 की गाड़ी के ड्राइवर निलेश मंडल ने उनकी बेटी का अपहरण किया है।
बताया जा रहा है कि निलेश सैप का जवान है और शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे भी हैं। प्रियंका और निलेश के बीच पहले से संबंध की बात भी कही जा रही है। निलेश की गतिविधियां लंबे समय से संदिग्ध रही थी।
पिता ने बताया कि निलेश का मोबाइल नंबर पुलिस को सौंप दिया गया है और मामले की गहराई से जांच की मांग की गई है. रुदल यादव ने एसपी से अपील की है कि जल्द से जल्द प्रियंका को सुरक्षित बरामद किया जाए और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।