झारखंड में भयंकर बारिश: 24 जुलाई से शुरू होगी तबाही बारिश, मौसम विभाग ने जारी कर दिया 27 जुलाई तक रेड अलर्ट, पूरा झारखंड होगा पानी-पानी

Heavy rain in Jharkhand: Devastating rain will start from 24th July, Meteorological Department has issued red alert till 27th July, entire Jharkhand will be flooded

Jharkhand Weather Red Alert: झारखंड में कल से आंधी-तूफान के साथ तबाही वाली बारिश शुरू हो जायेगी। हालांकि मौसम का भयानक रूप तो 24 और 25 जुलाई को दिखेगा, लेकिन इसकी झलक कल से ही दिखने लगेगी। मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी कियाहै। मौसम विभाग ने बताया है कि झारखंड के सभी जिलों में भारी बारिश होगी।

 

 

मौसम विभाग के मुताबिक 24 जुलाई से पूरे राज्य में फिर से भारी बारिश, वज्रपात और आंधी-तूफान की जोरदार वापसी होगी। इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है, जो 24 जुलाई और 25 जुलाई तक सक्रिय होकर झारखंड के मौसम को पूरी तरह बदल देगा।

 

 

मौसम विभाग ने कहा है कि दवाब के क्षेत्र की वजह से 24 जुलाई से 25 जुलाई तक सभी जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना हैं। 23 जुलाई तक सामान्य बारिश के साथ तेज वज्रपात और आंधी का असर बना रहेगा। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि अब तक वज्रपात की घटनाओं में 8 लोगों की जान जा चुकी हैं।

 

 

24 और 25 जुलाई को भयंकर बारिश 

25 जुलाई को झारखंड के दक्षिण-पूर्वी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां) एवं उत्तर-पूर्वी (देवघर, दुमका,जामताड़ा) भागों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़कर शेष भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं पर गरज और तेज हवाएं चल सकती हैं. इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

26 और 27 जुलाई को भी भारी बारिश की चेतावनी

 

भारी बारिश का सिलसिला अभी नहीं थमने वाला है. 26 और 27 जुलाई को भी झारखंड में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles