रांची के फाइव स्टार होटल में जुए की सजी थी महफिल, तभी पहुंच गयी पुलिस, भारी मात्रा कैश व इलेक्ट्रानिक डिवाइस पकड़ाया, हाईटेक अड्डा नजारा देख पुलिस भी दंग
A gambling party was organized in a five star hotel in Ranchi, then the police arrived, a huge amount of cash and electronic devices were seized, the police were also stunned to see the high-tech den

रांची। राजधानी में फाइव स्टार होटल में चल रहे हाईटेक जुआ अड्डा पर पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया। पुलिस की इस कार्रवाई में आधा दर्जन जुआड़ी रंगे हाथों पकड़ाये हैं। हालांकि छापेमारी के दौरान कैश और अन्य सामानों की अभी जानकारी नहीं मिल पायी है। जानकारी के मुताबिक पकड़ाये लोगों में कई सफेदपोश भी है। बताया जा रहा है कि झारखंड की राजधानी रांची के प्रतिष्ठित होटल रेडिसन ब्लू में जुआ खेलने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी।
सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से न केवल भारी मात्रा में नकदी, बल्कि ताश की कई गड्डियां, जुए में इस्तेमाल होने वाले चिप्स और अन्य सामान भी बरामद किए। कमरा नंबर 14-15 में छापमारी हुई है। सिटी डीएसपी ने बताया कि बरामद नकदी और सामान की सटीक मात्रा का आकलन किया जा रहा है, और आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सिटी डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में शहर के चार थानों चुटिया, सुखदेव नगर, लालपुर और कोतवाली की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि होटल के एक निजी सुइट में लंबे समय से चल रही थी। पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से होटल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस हिरासत में लिए गए जुआरियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस जुआ रैकेट को लेकर कई नामचीन लोगों का संरक्षण था। कई बार यहां हाईफाई लोग भी पहुंचते थे। हालांकि अभी पूछताछ के बाद ही कुछ और गंभीर जानकारी सामने आयेगी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।