दारोगा ने गैंगरेप पीड़िता के साथ 2 दिन में 5 बार किया रेप, पति को रिहा करने के बदले 50 हजार रिश्वत भी ली
A police officer raped a gang rape victim five times in two days and also took a bribe of 50,000 rupees to release her husband.

Police Crime News : पुलिस महकमे से एक ऐसी खबर आ रही है, जिसने खाकी को फिर से दागदार बना दिया है। आरोप है कि गैंगरेप पीड़िता के साथ दारोगा ने रेप किया और 50 हजार रुपये की रिश्वत भी ली। इस खबर से सामने आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है। मामला यूपी के जनपद बुलंदशहर का है।
एक महिला ने थाने में तैनात दारोगा पर उसके पति को हिरासत में रखकर लगातार यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी दारोगा ने उसके पति की रिहाई के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत भी ली और दो दिनों में पाँच बार उसका रेप किया। मामले की शिकायत मिलने के बाद भी अब तक आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से पीड़िता न्याय के लिए भटक रही है।
गैंगरेप केस की पीड़िता पर दूसरी बार टूटा अत्याचार
शिकायत में बताया कि वह अपने पति के साथ एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। इसी दौरान कंपनी के ही तीन कर्मचारियों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ देकर गैंगरेप किया और जबरन धर्म परिवर्तन भी कराया। घटना के दौरान महिला कई दिनों तक लापता रही, जिस पर उसके पति ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
चार दिन बाद जब महिला घर लौटी तो उसकी मेडिकल और प्रारंभिक जांच की जिम्मेदारी खुर्जा नगर थाने में तैनात एक दारोगा को सौंपी गई। लेकिन महिला का आरोप है कि जांच अधिकारी ने न्याय दिलाने के बजाय उसे और अधिक प्रताड़ित किया।
पति को थाने में पीटा, 50 हजार रुपये की वसूली
पीड़िता के अनुसार, महिला के लौटने की जानकारी मिलने पर दारोगा उनके घर गया और पति से पूछताछ करते हुए उस पर आरोप लगाया कि उसने पत्नी के आने की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी। इसके बाद वह पति को थाने ले गया और वहाँ उसकी पिटाई की।पीड़िता का दावा है कि पति को छुड़ाने के नाम पर दारोगा ने कोतवाल के नाम पर 50 हजार रुपये की माँग की, जिसके बाद परिवार ने किसी तरह रकम की व्यवस्था कर उसे दे दिया।
होटल ले जाकर दो दिनों में पाँच बार रेप करने का आरोप
पीड़िता ने बताया कि रिश्वत लेने के बाद भी दारोगा नहीं रुका। उसने उस पर ‘कोऑपरेट’ करने का दबाव बनाया और धमकाते हुए उसे एक होटल में ले गया, जहाँ दो दिनों के दौरान पाँच बार उसका रेप किया गया।महिला का आरोप है कि दारोगा लगातार उसे और पति को फर्जी केस में फँसाने की धमकी देता रहा, जिसके डर से वह कई दिनों तक चुप रही।
अधिकारी से मिलने पर मिली धमकी
पीड़िता ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है। तीन दिन पहले जब वह निरीक्षण पर आए डीआईजी से मिलने गई, तो पुलिसकर्मियों ने उसे डरा-धमकाकर वहां से भगा दिया।पीड़िता का कहना है कि उसने एसएसपी कार्यालय में विस्तृत शिकायत दी है, लेकिन आरोपी दारोगा के खिलाफ अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। मामले में पुलिस विभाग पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।








