झारखंड: चाचा-भतीजी के प्रेम संबंध ने रोकी शादी: पलामू में लड़की ने मंडप चढ़ने से पहले किया इनकार, मच गया बवाल
Jharkhand: Uncle-niece's love affair stopped marriage: In Palamu, girl refused before climbing the mandap, uproar ensued

Jharkhand News: झारखंड में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। एक लड़की अपने चाचा के ही प्यार में पागल हो गयी। प्यार की खुमारी इस कदर चढ़ी, कि दुल्हन ने अपनी अपनी शादी ही तोड़ दी। मामला पलामू जिले का है। जहां जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र से ये चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
बतायाजा रहा है कि एक लड़की ने अपने चाचा से प्रेम संबंधों के चलते तय शादी से इनकार कर दिया। 28 जून को लड़की की शादी कानपुर के युवक से होनी थी, लेकिन शादी से ठीक पहले लड़की ने पुलिस से संपर्क किया और खुद को शादी से मुक्त करने की गुहार लगाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को रेस्क्यू कर सखी वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित पहुंचाया।
चाचा-भतीजी का रिश्ता, लेकिन प्रेम में बंधे दिल
मामला उसी गांव के युवक और युवती का है, जिनका आपसी संबंध गोतिया के तहत चाचा-भतीजी का था।परिजनों को जब उनके प्रेम संबंधों की जानकारी मिली, तो पंचायत बुलाई गई, जहां दोनों ने अलग रहने का निर्णय लिया था।इसके बाद परिजनों ने लड़की की शादी कानपुर निवासी एक युवक से तय कर दी थी।
शादी से पहले किया इनकार, पुलिस को दी सूचना
लड़की ने शादी से ठीक पहले मेदिनीनगर टाउन महिला थाना की पुलिस को सूचना दी।उसने स्पष्ट किया कि वह यह शादी नहीं करना चाहती और उसकी सहमति के बिना विवाह न कराया जाए।महिला थाना प्रभारी रूप बाखला ने बताया कि लड़की का रेस्क्यू कर उसे सखी वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित रखा गया है।
पुलिस कर रही है दोनों पक्षों से पूछताछ
पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।लड़की का कहना है कि वह अपनी इच्छा से शादी नहीं करना चाहती, और उसकी बात को गंभीरता से लिया जा रहा है।यह मामला सिर्फ एक प्रेम संबंध या शादी से इनकार का नहीं, बल्कि रिश्तों की मर्यादा, सामाजिक परंपराओं और व्यक्तिगत अधिकारों के टकराव का भी है।