डॉक्टर से दुर्व्यवहार मामला : उपायुक्त ने सुरक्षा का दिया भरोसा, SNMMCH में काम पर लौटे डॉक्टर, ड्यूटी से नदारद सुरक्षा कर्मी पर होगी कारवाई, अस्पताल में लगेगा हूटर

Dhanbad Health News: गुरुवार को SNMMCH में डॉक्टर के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में एसएनएमएमसीएच अधीक्षक, SNMMCH प्रिंसिपल, डॉक्टर के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की गई।
इस दौरान एसएनएमएमसीएच अधीक्षक, SNMMCH प्रिंसिपल तथा डॉक्टरों ने कल की घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी उपायुक्त को दी। साथ हीं उन्होंने उपायुक्त से कल की घटना पर कार्रवाई के साथ साथ सुरक्षा की मांग की। डॉक्टरों ने बताया की इमरजेंसी डिपार्टमेंट में घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड के जवान वहां मौजूद नही थे।
एसएनएमएमसीएच में डॉक्टर के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
*घटना के वक्त ड्यूटी से नदारद रहने वाले होम गार्ड के जवानों पर कार्रवाई के निर्देश
ड्यूटी से गायब सुरक्षा कर्मी पर कारवाई का निर्देश
उपायुक्त आदित्य रंजन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए ड्यूटी पर मौजूद न रहने वाले होमगार्ड के जवानों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ हीं अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल परिसर मे हूटर लगाने के निर्देश दिए ताकि ऐसी किसी भी आकस्मिक घटना होने पर तुरंत सभी को सूचना मिल जाए, यह हूटर अस्पताल परिसर में बने आरक्षी चौकी में भी लगे ताकि पुलिस के जवान तुरंत वहां पहुंच सके। इसके अलावा उन्होंने अधीक्षक, एसएनएमएमसीएच को पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु भी दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने सभी डॉक्टरों को भरोसा दिलाया की एसएनएमएमसीएच अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे, साथ हीं दुर्व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। इस वार्ता के बाद डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा शुरू करने का निर्णय लिया।
बैठक में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था श्री नौशाद आलम, सरायढेला थाना प्रभारी, SNMMCH अधीक्षक, SNMMCH प्रिंसिपल तथा डॉक्टर मौजूद रहें।