पलामू Double Murder: सास -दामाद की हत्या ने मचाई सनसनी,पढ़िए आखिर किस वजह से ससुराल में हो गई दामाद और सास की हत्या?

Palamu: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के कउवल में 15 अगस्त शुक्रवार को दामाद और सास की हत्या ने सनसनी फैला दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहूच गई और मामले में छानबीन कर रही है. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामलों की जांच कर रही है.

क्या है मामला, क्या है घटना की वजह

घटना के संबंध में परिजन ने बताया गया कि छतरपुर थाना क्षेत्र के देवताही गांव में शुक्रवार को अशोक प्रजापति की पत्नी सुशीला देवी (45 वर्ष) और उसके दामाद प्रमोद प्रजापति (30 वर्ष) के बीच घरेलू विवाद में दामाद ने कुदाल से अपनी सास पर हमला कर दिया. इससे सास की मौत हो गयी. घटना के दौरान छीना-झपटी में दामाद प्रमोद प्रजापति के सिर पर चोट लगने से उसकी भी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्या कहते है SP

घटना के बाद परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने छतरपुर थाना को इसकी सूचना दी. छतरपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शव को अपने कब्जे में लिया. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि दोनों की हत्या हुई है. पहले सास की हत्या हुई, उसके बाद दामाद की हत्या की गई है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. इधर घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार दामाद ने घर में रखे कुदाल से अपनी सास को दौड़ा-दौड़ा कर मार कर हत्या कर दी.

कैसे बढ़ा विवाद

बिहार के औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के खेतपुरा के रहने वाले प्रमोद कुमार की शादी 2021 में कउवल के रहने वाली शोभा कुमारी कर साथ हुई थी. जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार इलाज के लिए अपने ससुराल आया हुआ था. इसी क्रम में उसने कुदाल से अपनी सास सुशीला देवी की हत्या कर डाली. हत्या करने के बाद वह ससुराल से भाग रहा था. इसी क्रम में परिजनों ने पकड़कर उसकी भी हत्या कर दी.

4 साल पहले हुई थी शादी

देवताही निवासी अशोक प्रजापति की बेटी की शादी तीन साल पहले बिहार के औरंगाबाद जिले के रिसियप थाना क्षेत्र के खेतपुरा गांव के रहनेवाले प्रमोद प्रजापति के साथ हुई थी. उसकी पत्नी कुछ महीने पहले से मायके में रह रही थी. दामाद प्रमोद राजस्थान में सूत फैक्ट्री में नौकरी करता था. दो दिन पहले वह अपने ससुराल आया था.

शुक्रवार की सुबह किसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया. इससे आवेश में आकर प्रमोद प्रजापति ने अपनी सास सुशीला देवी पर घर में रखे कुदाल से हमला कर दिया. इससे सुशीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद छीना-झपटी में प्रमोद प्रजापति के सिर पर गंभीर चोट लग गयी. इससे उसकी भी मौत हो गयी. घायल सुशीला देवी को इलाज के लिए मेदिनीनगर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी.

Related Articles