सुप्रीम कोर्ट में शादी कैंसिल करने दायर हुई याचिका : लड़की ने कहा, वो 16 साल की…मेरी शादी 32 साल के लड़के से करा दी, संबंध बनाने के लिए करता है टार्चर, कोर्ट ने दिया ये आदेश
Petition filed in Supreme Court to cancel marriage: Girl said, she is 16 years old...got me married to a 32 year old boy, he tortures me to have sex, court gave this order

Court news: _मैं 16 साल की हूं… मेरी शादी 32 साल के युवक से कर दी गई मैं इस शादी को कैंसिल करना चाहती हूं_.. एक नाबालिक ने अपनी शादी रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है। मामला बिहार का है, जहां नाबालिक दुल्हन की याचिका पर दिल्ली की डबल बेंच में सुनवाई हुई।
इस मामले में जस्टिस उज्जवल भुयान और मनमोहन की बेंच ने दिल्ली और बिहार पुलिस को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने नाबालिग दुल्हन और उसके दोस्त की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करने का निर्देश पुलिस को दिया है। इस मामले में सुनवाई अगले महीने 15 जुलाई को होगी।
दरअसल लड़की की शादी 7 महीने पहले हुई थी। लड़की ने याचिका में बताया कि जिस वक्त उसकी शादी की गई, वह महज 16 साल और 6 महीने की थी। 9 दिसंबर 2024 को उसकी शादी 32 साल के एक युवक से कर दी गई। इस शादी में लड़की की रजामंदी नहीं थी। लड़की ने अपनी याचिका में यह भी बताया है कि वह आगे पढ़ना चाहती थी, लेकिन प्रताड़ित कर उसकी शादी कर दी गई।
लड़की का कहना है कि पति शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसे टॉर्चर करता है। लड़की ने अपनी याचिका में कहा है कि जनवरी में उसे मैट्रिक का एग्जाम देना था, लेकिन काफी मशक्कत के बाद उसे परीक्षा देने की इजाजत दी गई। पटना आकर उसने परीक्षा दी और पास भी हो गई। एग्जाम के बाद ससुराल वाले फिर से उसके परिवार पर दिल्ली भेजने का दबाव बनाने लगे। लड़की का कहना है कि वह वहां नहीं जाना चाहती है।
31 मार्च को लड़की अपने एक दोस्त सौरभ के साथ घर से भाग गई। इसके बाद नाबालिक दुल्हन की मां ने 4 अप्रैल को पटना के थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। मां ने लड़की के दोस्त सौरभ और उसके परिवार पर किडनैपिंग का आरोप लगाया था। लड़की ने यह भी आरोप लगाया है कि पति गांव वालों से कहता है कि मुझे पत्नी की हत्या करने के बाद जेल जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।