दर्दनाक! प्लेन हादसे में जिस पायलट की हुई थी मौत, श्राद्ध के अगले दिन मां ने भी तोड़ दिया दम, चार महीने पहले जुड़वा बच्चों के पिता बने थे पायलट
Tragic! The pilot who died in the plane crash, his mother also died the next day after his shraddha, the pilot had become the father of twins four months ago

Pilot Mother Death: हादसे में मारे गये “पायलट” बेटे की मौत का गम मां बर्दाश्त नहीं कर पायी। दशकर्म के अगले ही दिन मां की भी जान चली गयी। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। आपको बता दें कि पिछले दिनों केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। इस घटना में जयपुर के पायलट राजवीर सिंह चौहान की मौत हो गयी थी।
अब पायलट की मां विजय लक्ष्मी चौहान की भी शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। शुक्रवार को ही राजवीर की मौत के श्राद्धकर्म पूरे हुए थे। आपको याद होगा इसी महीने 15 जून को केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में पायलट राजवीर सिंह चौहान समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी।
राजवीर आर्मी से लेफ्टिनेंट कर्नल पद से रिटायर थे। सेना से रिटायर होने के बाद राजवीर एक प्राइवेट एविएशन कंपनी के लिए हेलिकॉप्टर फ्लाइंग कर रहे थे। राजवीर सिंह 4 महीने पहले ही जुड़वां बेटों के पिता बने थे। शनिवार सुबह शास्त्रीनगर राणा कॉलोनी में घर के बाहर परिवार और कॉलोनी के लोग बैठे हुए थे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान विजय लक्ष्मी चौहान (58) पत्नी गोविंद सिंह चौहान के सीने में दर्द होने लगा। परिवार और कॉलोनी के लोग उन्हें लेकर कांवटिया अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि राजवीर सिंह चौहान के सम्मान में सर्व समाज की ओर से रविवार को मां भारती के वीर सपूत के नाम पर एक विशेष कार्यक्रम प्रस्तावित था। लेकिन उससे पहले ही ये घटना घट गयी।