शिक्षक का शव मिलने से मची सनसनी, छुट्टी से लौटे थे, लेकिन दूसरे दिन नहीं पहुंचे स्कूल, पुलिस मामले की जांच में जुटी

There was a sensation after finding the dead body of the teacher, he had returned from leave but did not reach school the next day, police is investigating the matter

Teacher News: शिक्षक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी। शिक्षक का नाम बाल्मिकी सिंह है, जो 10+2 स्कूल में पदस्थ थे। घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मामला बिहार के जमुई का है। जानकारी के मुताबिक जमुई के अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के +2 हाई स्कूल छतियैनी में पदस्थापित बीपीएससी शिक्षक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है।

 

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के इस्लामनगर पुर थाना अंतर्गत हरहरिया पनपारा गांव निवासी कौशिक देवनाथ के रूप में हुई है। वे अपने किराये के कमरे से बाहर नहीं निकले तो अन्य किरायदारों को शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो उनका शव बेड पर पड़ा था।

 

बताया जा रहा है कि मृतक चंद्रदीप बाजार स्थित बाल्मीकि सिंह के मकान में किराए के एक कमरे में रहते थे। उन्होंने 21 फरवरी 2024 को बीपीएससी के तहत छतियैनी हाई स्कूल में विज्ञान शिक्षक के रूप में योगदान दिया था। गर्मी की छुट्टी के बाद वे 22 जून को गांव से लौटे थे। 23 जून को स्कूल खुला था और वे उपस्थित भी हुए थे।

 

हालांकि, 24 जून की सुबह जब वे कमरे से बाहर नहीं निकले, तो पास में रहने वाले किरायेदारों को संदेह हुआ। दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर खिड़की से झांककर देखा गया तो वे मच्छरदानी के भीतर मृत अवस्था में बेड पर पड़े थे।

 

बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और आगे की कागजी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles