झारखंड: बीबी की विदाई के लिए ससुराल आये दामाद ने किया बड़ा कांड, फिर गुस्साये ग्रामीणों ने उसका भी कर दिया काम तमाम…
Jharkhand: The son-in-law who came to his in-laws house to send off his wife committed a big crime, then the angry villagers killed him too...

Jharkhand Crime News : पत्नी की हत्या कर भाग रहे पति को ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मार डाला। घटना झारखंड के गिरिडीह जिले की है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी मची है, वहीं पुलिस की टीम मौके पर कैंप किये हुए हैं। जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुकईया गांव में ये पूरी घटना घटी।
जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम मीणा हांसदा है। पुलिस जांच के दौरान हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है। मृतिक के पिता के मुताबिक दामाद दो दिन पहले ससुराल आया था। वो अपनी पत्नी, मीना को साथ लेकर जाना चाह रहा था।
जिस पर मीना के परिजनों ने कहा कि वो पहले अपने परिवार को लेकर आये, उसके बाद बेटी की विदाई की जायेगी। इस बात को लेकर बेटी और दामाद में विवाद शुरू हो गया। इसी बीच दामाद ने चाकू निकालकर मीना पर वार कर दिया। चाकू से पेट में वार से खून बहने लगा, कुछ देर में ही मीना की जान चली गयी।
इधर मीना को खून से लथपथ देख वो मौके से भागने लगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और फिर उसकी पिटाई कर दी। उग्र ग्रामीणों ने पीट-पीटकर दामा को भी मार डाला। पति-पत्नी से एक छह साल की बेटी है, जो अब अनाथ हो गयी है। पुलिस इस मामले में अब परिजनों से पूछताछ कर रही है।