शिक्षक की प्रेमिका ने ही किया था पूरा खेला, दूसरे आशिक संग मिलकर टीचर की ली थी जान, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

The teacher's girlfriend had played the whole game, she had killed the teacher along with another lover, police made a sensational revelation

साहेबगंज: प्रेम, धोखा और साजिश की खौफनाक कहानी ने एक शिक्षक की जान ले ली। प्रेमिका ने अपने दूसरे आशिक के साथ मिलकर शिक्षक की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मामला मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के चिकना चौर की है। जहां सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक गुड्डू लाल ठाकुर (48) की हत्या कर दी गयी थी।

 

पुलिस ने अब इस मामले में खुलासा कर दिया है। प्रेम त्रिकोण में बुनी गई साजिश में शादीशुदा प्रेमिका ममता देवी ने अपने दूसरे प्रेमी राहुल और उसके दो साथियों के साथ मिलकर गुड्डू की बेरहमी से हत्या की थी। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक शिक्षक गुड्डू का ममता देवी से प्रेम संबंध था।

 

लेकिन इसी दौरान ममता का दिल राहुल नामक युवक पर भी आ गया। जब गुड्डू ने ममता को राहुल से संपर्क तोड़ने को कहा, तो ममता ने गुड्डू को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।3 जुलाई की रात ममता ने गुड्डू को मिलने के बहाने चिकना चौर बुलाया, जहां राहुल, कमलेश और सोनू पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही गुड्डू वहां पहुंचा, सभी ने मिलकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी।

 

गिरफ्तारियां और फरार आरोपी

• पुलिस ने ममता देवी, कमलेश कुमार और सोनू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

• मुख्य साजिशकर्ता राहुल अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

• आरोपियों के पास से एक बाइक और दो मोबाइल जब्त किए गए हैं।

 

शादीशुदा महिला और कई अफेयर

जांच में यह भी चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि ममता देवी शादीशुदा होते हुए भी कई युवकों से संपर्क में थी। उसके फोन में कई पुरुषों के नंबर मिले हैं, जिससे आशंका है कि वह प्रेम जाल में फंसाकर आर्थिक शोषण भी करती थी।ममता का पति प्रदेश से बाहर मजदूरी करता है।गुड्डू, जो खुद भी शादीशुदा था, अपने दो बच्चों का पिता था।

 

पुलिस ने SIT बनाई, कॉल डिटेल्स से टूटा केस

घटना के बाद पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू की।

SIT का गठन किया गया और मोबाइल कॉल डिटेल्स, लोकेशन ट्रेसिंग से हत्या की पूरी कहानी सामने आ गई।

Related Articles