“जुबान काट लूंगी” झारखंड में अजीबोगरीब मामला, महिला ने काट ली युवक की जुबान, शराब को लेकर हुआ पंगा, तो महिला ने दिखा दी दबंगई, फिर…

"I will cut your tongue" A strange case in Jharkhand, a woman cut the tongue of a young man, there was a quarrel over alcohol, then the woman showed her dominance, then...

Jharkhand News : फिल्मो में सुना तो होगा ही… जुबान काट लूंगी….लेकिन लालटू शेख को मालूम नहीं था, ये फिल्मी डायलॉग उस पर सटीक बैठ जायेगी। झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लताकांदर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव में शराब बेचने और पिलाने वाली 55 वर्षीय आदिवासी महिला कलावती मुर्मू ने शराब के पैसे को लेकर हुए विवाद में गांव के ही 38 वर्षीय युवक लालटू शेख की जुबान काट डाली।

 

शराब पीने के दौरान बढ़ा विवाद

बताया जा रहा है, कलावती मुर्मू अपने घर पर लंबे समय से देसी शराब बेचती और पिलाती थी। रोज की तरह देर शाम भी उसके घर पर आधा दर्जन युवक शराब पी रहे थे। इन्हीं में गांव का लालटू शेख भी शामिल था। शराब पीते-पीते जब लालटू नशे में धुत हो गया, तो पैसा देने को लेकर महिला से कहासुनी हो गई।

 

महिला के इशारे पर बांध दिए हाथ-पैर

गुस्साई महिला ने दबंगई दिखाते हुए अपने पति सुधीर सोरेन और वहां मौजूद पांच अन्य युवकों को लालटू को पकड़ने का आदेश दिया। आरोप है कि सभी ने मिलकर लालटू के हाथ-पैर बांध दिए और उसके साथ मारपीट की।इसके बाद कलावती ने धारदार हथियार से उसकी जुबान काट दी और घायल अवस्था में उसे घर से बाहर फेंक दिया।

 

घायल की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

किसी तरह घायल लालटू शेख अपने घर तक पहुंचा और इशारे से पत्नी को पूरी घटना बताई। खून से लथपथ हालत देखकर घरवाले तुरंत उसे लेकर पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।

 

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। बुधवार सुबह ग्रामीण जब महिला के घर पहुंचे तो वहां खून देखकर भड़क उठे। गुस्साए ग्रामीणों ने महिला को पकड़कर रस्सी से पेड़ से बांध दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना पर शिकारीपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया। पीड़ित की पत्नी जैलेनूर बीबी ने पुलिस को आवेदन देकर महिला, उसके पति और पांच अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कराया है।

Related Articles